आपने बालों में कई तरह की एक्सेसरीज लगाई होगी लेकिन ब्रेड हेयर ज्वेलरी आजकल खूब फैशन में चल रही हैं। आपको ऑनलाइन ऐसी हेयर ज्वेलरी मिल जाएंगी।
ब्रेड को बनाते समय रंगीन धागों का इस्तेमाल करें और फिर मोती लटकन वाली बन पिन बालों में लगाएं।
आप हेयर ज्वेलरी नहीं सजाना चाहती हैं बालों में तो सिर्फ गोटापट्टी से ही बालों को आर्षक लुक दे सकती हैं।
अपनी अलमारी में गोल्डन परांदा जरूर रखें ताकि गोल्डन वर्क वाली साड़ी, सूट और लहंगे के साथ पेयर कर सके।
आप लंबी ब्रेड को थ्रेड वाले लटकन से सजा सकते हैं। साथ में आपको मिनिमल ज्वेलरी में खास लुक मिलेगा।
आप गोल्डन साड़ी या लहंगे में गोल्डन थ्रेड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे थ्रेड ब्रेड को सिंपल से खास बना देते हैं।
रेड प्लीटेड से फ्लोरल तक! क्रिसमस न्यू ईयर में चुनें सेलिब्रिटी से 6 ड्रेस
पतले बालों को दिखाएं घना, 150रु. में खरीदें 7 हेयर क्लेचर !
पलक तिवारी का न्यू ईयर वेस्टर्न लुक, सादगी में भी दिखे सुपर सेसी
हाथों में सजाएं ब्रेसलेट आर्म बैंड मेहंदी डिजाइन, सोने-चांदी की नहीं जरूरत!