पर्ल केप के साथ नोरा फतेही ने स्ट्रेप लेस ब्लाउज वियर किया है, जो कि एक्ट्रेस को स्टाइलिश डीवा लुक दे रहा है। आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट करें।
जाह्नवी कपूर ने डीप वी नेक के साथ पर्ल मोतियों से सजा ब्लाउज पहना है। साथ में एंब्रॉयडरी लहंगा खास है।
अगर ज्वेलरी पहनने का मन नहीं है तो आप मोतियों से सजे ब्लाउज पहन फंक्शन में खुद को सबसे अलग दिखा सकती हैं।
आप पर्ल साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज में भी पर्ल वर्क करवा सकती हैं। इसके लिए आपको टेलर से कहना पड़ेगा। वो पर्ल लटकन को ब्लाउज से अटैच कर देगा।
आप हॉल्टर नेक पर्ल ब्लाउज को लहंगे के साथ भी वियर कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में नेकलेस पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी।
राधिका मर्चेंट के ब्लाउज में स्लीव्स के साथ ही फ्रंट में मोतियों की लटकन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि काफी खूबसूरत है।
सिर्फ फूलों से नहीं बनेगी बात! ब्रेड हेयर ज्वेलरी संग चुनें 6 हेयर ऐक्सेसरीज
रेड प्लीटेड से फ्लोरल तक! क्रिसमस न्यू ईयर में चुनें सेलिब्रिटी से 6 ड्रेस
पतले बालों को दिखाएं घना, 150रु. में खरीदें 7 हेयर क्लेचर !
पलक तिवारी का न्यू ईयर वेस्टर्न लुक, सादगी में भी दिखे सुपर सेसी