Hindi

ज्वेलरी से ज्यादा दिखेगा रॉयल! फंक्शन में पहनें 6 पर्ल फैंसी ब्लाउज

Hindi

स्ट्रेपलेस पर्ल ब्लाउज

पर्ल केप के साथ नोरा फतेही ने स्ट्रेप लेस ब्लाउज वियर किया है, जो कि एक्ट्रेस को स्टाइलिश डीवा लुक दे रहा है। आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप यू नेक पर्ल ब्लाउज

जाह्नवी कपूर ने डीप वी नेक के साथ पर्ल मोतियों से सजा ब्लाउज पहना है। साथ में एंब्रॉयडरी लहंगा खास है।

Image credits: instagram/manishmalhotra05
Hindi

ब्रालेट पर्ल ब्लाउज

अगर ज्वेलरी पहनने का मन नहीं है तो आप मोतियों से सजे ब्लाउज पहन फंक्शन में खुद को सबसे अलग दिखा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्लीव्स में सजवाएं पर्ल

आप पर्ल साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज में भी पर्ल वर्क करवा सकती हैं। इसके लिए आपको टेलर से कहना पड़ेगा। वो पर्ल लटकन को ब्लाउज से अटैच कर देगा।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक पर्ल ब्लाउज

आप हॉल्टर नेक पर्ल ब्लाउज को लहंगे के साथ भी वियर कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में नेकलेस पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल लटकन ब्लाउज

राधिका मर्चेंट के ब्लाउज में स्लीव्स के साथ ही फ्रंट में मोतियों की लटकन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि काफी खूबसूरत है।

Image credits: Instagram

सिर्फ फूलों से नहीं बनेगी बात! ब्रेड हेयर ज्वेलरी संग चुनें 6 हेयर ऐक्सेसरीज

रेड प्लीटेड से फ्लोरल तक! क्रिसमस न्यू ईयर में चुनें सेलिब्रिटी से 6 ड्रेस

पतले बालों को दिखाएं घना, 150रु. में खरीदें 7 हेयर क्लेचर !

पलक तिवारी का न्यू ईयर वेस्टर्न लुक, सादगी में भी दिखे सुपर सेसी