अवनीत कौर से हेयरस्टाइल आपनाकर आपको बालों को बांधने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खुले बालों में सेंटर पार्ट करें और फिर हाफ हेयर को पिनअप कर लें।
अवनीत कौर ने लूज हेयर के साथ फूल लगाएं और गोल्ड प्लेटेड हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया है।
आप साइड पार्टिंग के साथ पोनीटेल करके बालों को बंध भी रख सकते हैं और खुला भी।
बालों को हल्का सा कर्ल करें और लोअर पोनीटेल बनाकर फैशन में रंग जाएं। अवनीत कौर सा लुक रीक्रिएट कर तारीफे पाएं।
हेयरबैंड लगाना सिर्फ बच्चों तक सीमित नहीं है। आप वेस्टर्न लुक को हेयरबैंड लगाकर दोगुना स्टाइलिश बना सकती हैं।
सेंटर पार्ट करने के बालों को हाफ क्लिप करें या फुल, ये आपके एथनिक को जानदार बना देंगे।
Hairstyle for Girls: प्रियंका चोपड़ा सी हेयरस्टाइल देंगी ग्लैमर
2025 के बेमिसाल बेबी फुटवियर ट्रेंड जो 2026 में भी दिखाएंगे जलवा!
ज्वेलरी से ज्यादा दिखेगा रॉयल! फंक्शन में पहनें 6 पर्ल फैंसी ब्लाउज
सिर्फ फूलों से नहीं बनेगी बात! ब्रेड हेयर ज्वेलरी संग चुनें 6 हेयर ऐक्सेसरीज