Hindi

कभी बॉडीशेम की शिकार, अब 2 बच्चों की मां साड़ी में दिखाती हैं किलर लुक

Hindi

रुबीना दिलैक का शाही अंदाज

करियर के शुरुआत में रुबीना दिलैक को बॉडीशेमिंग का शिकार होना पड़ा था। उनके लुक को लेकर भी काफी बातें बनाई गई थी। लेकिन उन्होंने खुद पर काम किया और आज उनके पास परफेक्ट बॉडी है।

Image credits: instagram
Hindi

दो बच्चों की मां का जलवा

रुबीना जुड़वा बच्ची की मां हैं। बावजूद इसके उनका फिगर कमाल का है और साड़ी में वो इसे जमकर फ्लॉन्ट करती हैं। जालीदार ब्लू साड़ी और ब्रालेट ब्लाउज में उनकी सुंदरता देखते बनती है।

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल लुक में रुबीना

रुबीना दिलैक सिल्क साड़ी में शाही लुक दे रही हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने बन हेयरस्टाइल किया है। शादी के बाद आप भी इस तरह का लुक ससुराल में अपना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डार्क ब्लू शिफॉन साड़ी

सीक्वेंस ब्लाउज के साथ रुबीना ने डार्क ब्लू शिफॉन की साड़ी पहन रखी है। उनका यह लुक बहुत ही शानदार है। दो हजार के अंदर आप इस तरह की साड़ी खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक सैटिन साड़ी विद कोर्सेट ब्लाउज

अगर आपको किसी नाइट पार्टी में शामिल होना है और चमकदार लुक चाहिए तो रुबीना की इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं। पिंक कलर की सैटिन साड़ी में वो गॉर्जियस लुक दे रही हैं।

Image credits: rubina dilaik/instagram
Hindi

ब्लैक रेडी टू वियर साड़ी

ब्राउन कलर के नेट पल्लू के साथ ब्लैक रेडी टू वियर साड़ी में रुबीना क्लासिक लग रही हैं। फुल नेक ब्लाउज उनके लुक में और चार-चांद लगा रहा है। 

Image credits: instagram

Blouse Latkan: 200रु. में टॉप क्लास लुक ! ब्लाउज लटकन डिजाइन

PV सिंधू से 6 प्रीमियम सूट, लंबी लड़कियां करें स्टाइल

ग्लास स्किन से नियॉन आईज तक, साल 2025 में छाए रहें ये मेकअप लुक्स

थोड़ा जुल्फों को खोलकर करें स्टाइल! चुनें अवनीत कौर से लेटेस्ट 5 हेयरलुक