Hindi

सरसों के फूलों से सजाएं बाल, एस्थेटिक लुक के लिए करें ये हेयरस्टाइल

Hindi

खुले बाल + फ्लावर पिन्स

खुले वेवी बालों में सरसों के फूलों को छोटे-छोटे पिन्स से लगाएं। यह बोहो और फेस्टिव वाइब देता है।

Image credits: gemini
Hindi

ब्रैडेड बन विद मस्टर्ड फ्लावर्स

पहले बालों की ब्रैड बनाएं, फिर उसे बन में घुमाकर सरसों के फूलों से सजाएं। यह स्टाइल भारी लहंगे के साथ शानदार लगता है।

Image credits: gemini
Hindi

लो पोनीटेल + फ्लावर क्लस्टर

लो पोनीटेल के बेस पर सरसों के फूलों का छोटा गुच्छा लगाएं। यह मिनिमल और मॉडर्न देसी फ्यूजन लुक देता है।

Image credits: gemini
Hindi

साइड ब्रैड स्टाइल

साइड में मोटी चोटी बनाएं और पूरी ब्रैड के साथ सरसों के फूल लगाएं। यह लुक फोटोज में बेहद फ्रेश और नैचुरल दिखता है।

Image credits: gemini
Hindi

हाफ ओपन हेयर + सरसों का फूल

आधे खुले बालों में पीछे की ओर हल्की ब्रैड बनाकर उसमें सरसों के फूल पिन करें। यह लुक हल्दी या मेहंदी फंक्शन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: gemini
Hindi

सिंगल ब्रैड में सरसों के फूल

लंबी चोटी में हर कुछ इंच पर सरसों के फूल लगाएं। यह देसी, सॉफ्ट और गांव-कोर एस्थेटिक लुक देता है।

Image credits: gemini
Hindi

लो बन सरसों फ्लावर हेयरस्टाइळ

सेंटर पार्टिंग के साथ लो बन बनाएं और बन के चारों ओर सरसों के छोटे फूल लगाएं। यह लुक साड़ी और सूट दोनों के साथ बेहद एलिगेंट लगता है।

Image credits: gemini

TV की भाभी जी सी 44 में दिखें ग्लैमरस! पहनें शुभांगी आंत्रे सी 6 साड़ी

उर्वशी रौतेला की हाई डिमांड 5 हेयरस्टाइल, उलझे-लंबे बाल यूं सजाएं

कभी बॉडीशेम की शिकार, अब 2 बच्चों की मां साड़ी में दिखाती हैं किलर लुक

Blouse Latkan: 200रु. में टॉप क्लास लुक ! ब्लाउज लटकन डिजाइन