Hindi

बेस्टी की शादी में छाएं, ट्राय करें अनन्या पांडे के 5 ग्लैम मेकअप

Hindi

नेचुरल पिंक मेकअप

अगर आपने स्काई ब्लू, पिंक या फिर व्हाइट आउटफिट पहन रखा है, तो उस पर नेचुरल पिंक मेकअप ट्राई करें। बेस को नेचुरल टोन में रखते हुए हल्का पिंक का टच गालो पर दें। लिपस्टिक पिंक रखें।

Image credits: instagram
Hindi

ग्लास मेकअप

बेस्टी के शादी में आप ग्लास मेकअप करा सकी हैं। यह फाइन लाइंस को पूरी तरह से गायब करते हुए चिकबोन को उभारता है। आंखों में काजल और आइलाइनर कुछ ऐसे रखें।

Image credits: instagram
Hindi

एयरब्रश नेचुरल मेकअप

अनन्या ने यहां पर नेचुरल एयरब्रश मेकअप रखा है। लिप को ग्लॉसी रखते हुए लाइट पिंक लिपस्टिक जोड़ा है। आइलाइनर को हल्का सा साइड कोन निकालते हुए हाइलाइट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

एचडी मेकअप

लहंगा या फिर साड़ी के साथ आप अनन्या के इस मेकअप लुक को अपना सकती हैं। एचडी मेकअप से स्किन को ग्लो दिया जाता है। लाइट ऑरेंज लिप को साड़ी से मैच किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

नेचुरल मेकअप

गोल्डन लहंगा के साथ अनन्या ने बिल्कुल नेचुरल मेकअप रखा है। जिससे पूरा फोकस उनके लहंगा और सटल फेस पर जा रहा है। बेस्टी की शादी में आप इस तरह का मेकअप रख सकती हैं।

Image credits: instagram

सिर्फ आउटफिट नहीं, न्यू ईयर लुक में 6 नेल आर्ट भी बनेगा गेम चेंजर

सरसों के फूलों से सजाएं बाल, एस्थेटिक लुक के लिए करें ये हेयरस्टाइल

TV की भाभी जी सी 44 में दिखें ग्लैमरस! पहनें शुभांगी आंत्रे सी 6 साड़ी

उर्वशी रौतेला की हाई डिमांड 5 हेयरस्टाइल, उलझे-लंबे बाल यूं सजाएं