Hindi

फैशन में सास से दो कदम आगे ! चुनें अनुपमा की बहू सी हेयरस्टाइल

Hindi

स्टाइलिश जूड़ा हेयरस्टाइल

सोबर जॉर्जेट साड़ी को स्टाइल और बोल्ड लुक देते हुए अनुपमा की किंजल ने कर्ली लो बन बनाते हुए फ्रंट से फिल्किस दी है। ये फेस्टिव-पार्टी-फंक्शन के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

छोटे बालों के लिए ब्रेड हेयरस्टाइल

ब्रेड लॉन्ग हेयर नहीं बल्कि शॉर्ट हेयर पर भी अच्छी लगती है। किंजल ने सिंपल चोटी बनाते हुए इसे और गजरे से डेकोरेट किया है, जोकि शानदार लुक दे रही है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंच ब्रेड पफ

फ्रंट से बालों को छोटे-छोटे पार्ट में बांटकर पीछे टिकइन किया है, जो आगे से पफ जैसा लुक दे रहे हैं। नीचे की ओर हल्के वेव्स है, जो चेहरे को उभरा और वेवी बनाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

वेवी कर्ल हेयरस्टाइल

लंबे बालों पर ब्रेड से हटकर आप वेवी कर्ल जरूर करें। ये साड़ी-लहंगा और हर ड्रेस के साथ कमाल लगते हैं। ये थोड़ा टाइम टेकिंग है, लेकिन आउटकम शानदार देते हैं। आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेट वॉल्यूमिनियस हेयर

ये हेयरस्टाइल उन महिलाओं के लिए बेस्ट है, जिनका चेहरा पतला है। यहां पर एक हिस्से को वॉल्यूम देते हुए अनदर पार्ट सोबर रखा जाता है। ये नेचुरल विंड स्वेप्ट लुक देता है।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक मैसी बन

बाल छोटे और वॉल्यूमलेस हो तो ज्यादा सोचने की बजाय किंजल की तरह स्लीक मैसी लो बन चुनें। इसे जूड़ा डोनट से 10 मिनट में आसानी से बनाया जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

ओपन कर्ल हेयर डो

चेहरे को यूनिक फ्रेम देने के लिए ओपन कर्ल परफेक्ट रहते हैं। बालों को कई लेयर्स में बांटते हुए कर्ल किया है। फेस फ्रेमिंग ट्रेंडिल्स सॉफ्ट लुक दे रहे हैं। 

Image credits: instagram

गले नहीं साड़ी में चुनें मोती वर्क! नए साल में पहनें 6 पर्ल वर्क साड़ी

दूल्हा दुल्हन नहीं वरमाला पर टिकेगी सबकी नजर! चुनें 6 फैंसी डिजाइन

गेंदा-गुलाब हटाएं, मोंगरा से बनाएं 6 हेयरस्टाइल, परफ्यूम का खर्च बचाएं

बेस्टी की शादी में छाएं, ट्राय करें अनन्या पांडे के 5 ग्लैम मेकअप लुक्स