Hindi

गले नहीं साड़ी में चुनें मोती वर्क! नए साल में पहनें 6 पर्ल वर्क साड़ी

Hindi

मोती लेस पाउडर ब्लू साड़ी

काजोल ने पाउडर ब्लू कलर में मोती लेस बॉर्डर की साड़ी पहनी है। आप प्लेन साड़ी में भी ऐसी लेस लगाकर उसको फैंसी दिखा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल मल्टीलेयर साड़ी

आजकल साड़ी में 4 से 5 लेयर मोती की लड़िया जोड़ी जाती हैं, जो कि इसको काफी अलग दिखाती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्री ड्रेप पर्ल साड़ी

प्री ड्रेप साड़ी में भी आपको पर्ल वर्क मिल जाएगा, जो कि काफी फैंसी लगता है। जरूरी नहीं है कि आप सफेद साड़ी में ही पर्ल वर्क चुनें। पिंक साड़ी में सफेद मोती खूबसूरत लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गुलाबी रंग के मोती की साड़ी

सिर्फ सफेद ही नहीं गुलाबी रंग के मोती में भी आपको खूबसूरत साड़ियां मिल जाएंगी, जो नए साल के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट बॉर्डर की पर्ल साड़ी

कटआउट बॉर्डर की साड़ी में मोतियों का हैवी वर्क किया गया है। आप ऑर्गेंजा फैब्रिक में ऐसी साड़ी खरीद सकते हैं। 

Image credits: instagram

दूल्हा दुल्हन नहीं वरमाला पर टिकेगी सबकी नजर! चुनें 6 फैंसी डिजाइन

गेंदा-गुलाब हटाएं, मोंगरा से बनाएं 6 हेयरस्टाइल, परफ्यूम का खर्च बचाएं

बेस्टी की शादी में छाएं, ट्राय करें अनन्या पांडे के 5 ग्लैम मेकअप लुक्स

सिर्फ आउटफिट नहीं, न्यू ईयर लुक में 6 नेल आर्ट भी बनेगा गेम चेंजर