गले नहीं साड़ी में चुनें मोती वर्क! नए साल में पहनें 6 पर्ल वर्क साड़ी
Other Lifestyle Dec 24 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:instagram
Hindi
मोती लेस पाउडर ब्लू साड़ी
काजोल ने पाउडर ब्लू कलर में मोती लेस बॉर्डर की साड़ी पहनी है। आप प्लेन साड़ी में भी ऐसी लेस लगाकर उसको फैंसी दिखा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल मल्टीलेयर साड़ी
आजकल साड़ी में 4 से 5 लेयर मोती की लड़िया जोड़ी जाती हैं, जो कि इसको काफी अलग दिखाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्री ड्रेप पर्ल साड़ी
प्री ड्रेप साड़ी में भी आपको पर्ल वर्क मिल जाएगा, जो कि काफी फैंसी लगता है। जरूरी नहीं है कि आप सफेद साड़ी में ही पर्ल वर्क चुनें। पिंक साड़ी में सफेद मोती खूबसूरत लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गुलाबी रंग के मोती की साड़ी
सिर्फ सफेद ही नहीं गुलाबी रंग के मोती में भी आपको खूबसूरत साड़ियां मिल जाएंगी, जो नए साल के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कटआउट बॉर्डर की पर्ल साड़ी
कटआउट बॉर्डर की साड़ी में मोतियों का हैवी वर्क किया गया है। आप ऑर्गेंजा फैब्रिक में ऐसी साड़ी खरीद सकते हैं।