Hindi

साड़ी में लगें डबल संस्कारी, बनाएं वामिका गब्बी की 6 मॉडर्न हेयरस्टाइल

Hindi

वामिका गब्बी की बेस्ट 6 हेयरस्टाइल

अगर आप भी साड़ी में ट्रेडिशनल रहते हुए मॉडर्न दिखना चाहती हैं, तो वामिका गब्बी से इंस्पायर्ड ये 6 हेयरस्टाइल जरूर ट्राय करें।

Image credits: instagram
Hindi

ट्विस्टेड साइड ब्रेडेड हेयरस्टाइल

अगर आप साड़ी में थोड़ा मॉडर्न फील चाहती हैं, तो वामिका गब्बी की तरहट्विस्टेड साइड ब्रेडेड हेयरस्टाइल चुनें। यह हेयरस्टाइल बालों को नेचुरल वॉल्यूम और चेहरे को फ्रेश लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

क्राउन फ्रेंच ब्रेड ओपन हेयर

शिफॉन, जॉर्जेट और ऑर्गेंजा साड़ी के साथ बेहद एलिगेंट लगना है तो इस तरह की क्राउन फ्रेंच ब्रेड ओपन हेयरस्टाइल ट्राय करें। इसे बनाने में टाइम भी बहुत कम लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

हाई फ्रेंच ब्रेड इंडियन हेयरस्टाइल

यह हाई फ्रेंच ब्रेड इंडियन हेयरस्टाइल सिल्क, कॉटन और हैंडलूम साड़ियों के साथ खासतौर पर खूबसूरत लगती है। लाइट ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ इसमें लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा ब्रेड इंडियन हेयरस्टाइल

अगर आप यंग और ट्रेडिशन लुक चाहती हैं, तो इस तरह की गोटा ब्रेड इंडियन हेयरस्टाइल बेस्ट ऑप्शन है। वामिका गब्बी की तरह इसे स्लीक पैटर्न में बनाएंगी तो औप भी स्टाइलिश लगेंगी।

Image credits: @wamiqa gabbi
Hindi

सॉफ्ट मिडल पार्ट हाई बन

वामिका गब्बी का यह हेयरस्टाइल बेहद क्लासी और संस्कारी लगता है। मिडल पार्टिंग के साथ बना हाई बन चेहरे को सॉफ्ट लुक देता है और साड़ी के एलिगेंस को बढ़ाता है।

Image credits: instagram
Hindi

लोअर पोनीटेल रिबन हेयरस्टाइल

यह हेयरस्टाइल प्लेन या लाइट एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ियों के साथ शानदार लगती है। साड़ी का मैचिंग रिबन लेकर आप ऐसी सिंपल लोअर पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

Image credits: Our own

Eye Makeup: नजरों ने किया जादू! शहनाज गिल से कातिलाना आई मेकअप

7 Winter Hairstyle: टोपी और मफलर के साथ परफेक्ट लगेंगे ये हेयरस्टाइल

साड़ी-सूट में दिखेगा क्लास, ट्राई करें Janhvi Kapoor से 6 हेयरस्टाइल

लास्ट मिनट क्रिसमस गिफ्ट आइडिया: ये 10 शानदार तोहफे जो मिल जाएंगे झटपट