साड़ी में लगें डबल संस्कारी, बनाएं वामिका गब्बी की 6 मॉडर्न हेयरस्टाइल
Other Lifestyle Dec 24 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
वामिका गब्बी की बेस्ट 6 हेयरस्टाइल
अगर आप भी साड़ी में ट्रेडिशनल रहते हुए मॉडर्न दिखना चाहती हैं, तो वामिका गब्बी से इंस्पायर्ड ये 6 हेयरस्टाइल जरूर ट्राय करें।
Image credits: instagram
Hindi
ट्विस्टेड साइड ब्रेडेड हेयरस्टाइल
अगर आप साड़ी में थोड़ा मॉडर्न फील चाहती हैं, तो वामिका गब्बी की तरहट्विस्टेड साइड ब्रेडेड हेयरस्टाइल चुनें। यह हेयरस्टाइल बालों को नेचुरल वॉल्यूम और चेहरे को फ्रेश लुक देगी।
Image credits: instagram
Hindi
क्राउन फ्रेंच ब्रेड ओपन हेयर
शिफॉन, जॉर्जेट और ऑर्गेंजा साड़ी के साथ बेहद एलिगेंट लगना है तो इस तरह की क्राउन फ्रेंच ब्रेड ओपन हेयरस्टाइल ट्राय करें। इसे बनाने में टाइम भी बहुत कम लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
हाई फ्रेंच ब्रेड इंडियन हेयरस्टाइल
यह हाई फ्रेंच ब्रेड इंडियन हेयरस्टाइल सिल्क, कॉटन और हैंडलूम साड़ियों के साथ खासतौर पर खूबसूरत लगती है। लाइट ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ इसमें लुक कंप्लीट करें।
Image credits: instagram
Hindi
गोटा ब्रेड इंडियन हेयरस्टाइल
अगर आप यंग और ट्रेडिशन लुक चाहती हैं, तो इस तरह की गोटा ब्रेड इंडियन हेयरस्टाइल बेस्ट ऑप्शन है। वामिका गब्बी की तरह इसे स्लीक पैटर्न में बनाएंगी तो औप भी स्टाइलिश लगेंगी।
Image credits: @wamiqa gabbi
Hindi
सॉफ्ट मिडल पार्ट हाई बन
वामिका गब्बी का यह हेयरस्टाइल बेहद क्लासी और संस्कारी लगता है। मिडल पार्टिंग के साथ बना हाई बन चेहरे को सॉफ्ट लुक देता है और साड़ी के एलिगेंस को बढ़ाता है।
Image credits: instagram
Hindi
लोअर पोनीटेल रिबन हेयरस्टाइल
यह हेयरस्टाइल प्लेन या लाइट एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ियों के साथ शानदार लगती है। साड़ी का मैचिंग रिबन लेकर आप ऐसी सिंपल लोअर पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं।