Hindi

धूम मचा रहा है मिरर वर्क का ट्रेंड, 2K में चुनें ये सूट-ब्लाउज डिजाइंस

Hindi

मिरर वर्क का जमाना लौटा

मिरर वर्क का फैशन लौट आया है। साड़ी के साथ मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन ट्रेंड में हैं। हैवी मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन साड़ी के साथ-साथ आप लहंगे के साथ भी जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीव्स मिरर वर्क सूट

पूरे सूट की बजाय आजकर किसी एक एरिया पर वर्क का चलन  बढ़ गया है। जैसे की इस सूट में आप देख सकते हैं। स्लीव्स पर हैवी मिरर का काम किया गया है। बाकि पर जरी वर्क किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क कुर्ती विद ट्राउजर

ट्राउजर पैंट के बॉटम और कुर्ती के नेक और बॉटम पर हैंड मिरर वर्क किया गया है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह का सूट खरीद सकती हैं। 2 हजार में इस तरह का सूट मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क जैकेट

सिंपल सूट को अगर ट्रेंडी लुक देना है तो फिर आलिया की तरह मिरर वर्क से सजे शॉर्ट जैकेट जोड़ सकते हैं। ये काफी ट्रेंडी लुक क्रिएट करता है।

Image credits: social media
Hindi

कंप्लीट मिरर वर्क पटियाला सूट

ग्रीन कलर के कंप्लीट मिरर वर्क से सजा पटियाला सूट भी आप खरीद सकती हैं। इससे आपकी खूबसूरती खुलकर नजर आएगी। इसके साथ आप मिरर वर्क ईयरिंग्स भी पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पिंक लॉन्ग मिरर वर्क कुर्ती

पिंक कलर की मिरर वर्क कुर्ती भी काफी सुंदर लगता है। नेक की बजाय साइड में स्ट्रेट मिरर वर्क दिया गया है। कुछ ट्रेंडी पहनना है तो इस तरह का सूट 2-3 हजार में खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क व्हाइट सूट

व्हाइट कलर के इस सलवार सूट यहां तक की दुपट्टे पर भी मिरर का काम किया गया है। यह काफी एलिगेंट लुक क्रिएट कर रहा है। इस तरह का सूट आप किसी भी इवेंट पर कैरी करके जा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बैक मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

अगर आप अपने बैक को बोल्ड लुक देना चाहते हैं तो पीछे कुछ इस तरह का मिरर वर्क डिजाइन बनवा सकती हैं। सिंपल साड़ी पर भी यह खूबसूरत लुक क्रिएट करता है। 

Image Credits: social media