लूज पैटर्न में आप स्टैट लेंथ साटन सूट चुन सकती हैं। इस तरह से आप डबल कलर को स्टाइलिश तरीके वियर कर सकती हैं। ऐसे सूट आपको रेडीमेड 2000 रुपये में मिल जाएंगे।
सूट के साथ में दुपट्टे को स्टाइल नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह से आप हैवी एंब्रायडरी फ्लोरलेंथ सूट डिजाइन कैरी कर सकती हैं। इससे आपको खूब रॉयल लुक मिलेगा।
आजकललेस और किनारी लेस वाले सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आप प्लेन फैब्रिक लेकर इसकी नेकलाइन, स्लीव्स और घेरे में लेस वर्क करवा कर खुद कस्टमाइज कर सकती हैं।
दुपट्टे पर हैवी वर्क स्टाइल के साथ आप ऐसे सादा गोल्डन वर्क शरारा सूट बनवा सकती हैं। इसके लिए लाइन कलर शेड्स को चुनें।
वाइट कलर देखने में क्लासिक लुक देने में मदद करता है। इस तरह का सूट आप फैब्रिक खरीदकर खुद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। यह कलर औरडिजाइन आपकी बॉडी को शेप देने में मदद करेगा।
इस तरह का गोटा पट्टी लॉन्ग सूट आप ऐश की तरह की लूज दुपट्टे के साथ कैरी करें। बालों के लिए मेसी हेयर बन हेयर स्टाइल बनाकर गुलाब के फूलों को हेयर एक्सेसरीज की तरह इस्तेमाल करें।