50s में भी दिखेगा बॉडी का परफेक्ट शेप, Aishwarya Rai जैसे चुनें 7 सूट
Other Lifestyle May 18 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
स्टैट लेंथ साटन सूट
लूज पैटर्न में आप स्टैट लेंथ साटन सूट चुन सकती हैं। इस तरह से आप डबल कलर को स्टाइलिश तरीके वियर कर सकती हैं। ऐसे सूट आपको रेडीमेड 2000 रुपये में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी एंब्रायडरी फ्लोरलेंथ सूट
सूट के साथ में दुपट्टे को स्टाइल नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह से आप हैवी एंब्रायडरी फ्लोरलेंथ सूट डिजाइन कैरी कर सकती हैं। इससे आपको खूब रॉयल लुक मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
लेस वर्क लाल सूट
आजकललेस और किनारी लेस वाले सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आप प्लेन फैब्रिक लेकर इसकी नेकलाइन, स्लीव्स और घेरे में लेस वर्क करवा कर खुद कस्टमाइज कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन वर्क शरारा सूट
दुपट्टे पर हैवी वर्क स्टाइल के साथ आप ऐसे सादा गोल्डन वर्क शरारा सूट बनवा सकती हैं। इसके लिए लाइन कलर शेड्स को चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
अनारकली वाइट सूट
वाइट कलर देखने में क्लासिक लुक देने में मदद करता है। इस तरह का सूट आप फैब्रिक खरीदकर खुद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। यह कलर औरडिजाइन आपकी बॉडी को शेप देने में मदद करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
गोटा पट्टी लॉन्ग सूट
इस तरह का गोटा पट्टी लॉन्ग सूट आप ऐश की तरह की लूज दुपट्टे के साथ कैरी करें। बालों के लिए मेसी हेयर बन हेयर स्टाइल बनाकर गुलाब के फूलों को हेयर एक्सेसरीज की तरह इस्तेमाल करें।