आंखों को हसीन और बॉडी को सुकून! गर्मी में लें 8 हल्की झीनी-झीनी साड़ी
Other Lifestyle Apr 04 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फ्लोवर प्रिंटेड पिस्ता ग्रीन साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का की तरह आप भी इस तरीके की प्रिंटेड साड़ी पहन सकते हैं। उन्होंने फ्लोरव प्रिंट साड़ी को स्लीवलेस ट्रेंडी ब्लाउज के साथ कैरी किया है।
Image credits: social media
Hindi
पिच कलर शिफॉन साड़ी
लाइट पिच कलर की बेहद प्यारी साड़ी है। साड़ी पर वाइट शेड का प्रिंट वर्क है, जो इनदिनों के काफी ट्रेंड में है। सटल, आई कैची लुक के लिए आप इस तरह की शिफॉन साड़ी को ट्राय कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
पेस्टल ग्रीन कलर साड़ी
फैशन डिजाइन से अगर आप इंस्पायर्ड हैं, तो पेस्टल ग्रीन कलर की इस साड़ी को ले सकती हैं। इसमें आपको एक-दो नहीं बिल्कुल कई और कलर व डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
फुलवारी डिजाइन रॉयल ब्लू साड़ी
एक्ट्रेस काजोल की तरह आप रॉयल ब्लू कलर की फुलवारी डिजाइन वाली साड़ी को इस तरीके के प्लेन बैकलेस ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। साथ में गोल्ड और एमराल्ड के झुमके पहनें।
Image credits: social media
Hindi
ब्लू एंड ग्रीन शेड फ्लोरल साड़ी
फ्लोरल या फ्लावर प्रिंट साड़ी इन दिनों खूब चलन में है। ये आपके समर फैशन में एक अलग स्टाइल ऐड करती हैं. आप भी ब्टलू बेस कलर पर ग्रीन कलर के फ्लॉवर पर बनी साड़ी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लिनन फ्लोरल साड़ी
गर्मियों के मौसम में लिनन साड़ी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। ये शरीर को ठंडक पहुंचाती है। कंगना को पेस्टल शेड की साड़ी में देखकर आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
आइवरी कलर में शिफॉन साड़ी
शिफॉन फैब्रिक में अगर आप पेस्टल रंग की साड़ी पहनेंगे तो ये देखने में काफी खबूसरत तो लगेंगी ही साथ ही शिफॉन की साड़ी ज्यादा महंगी भी नहीं होती। इसे गर्मी में आरान ने पहन सकते हैं।