Hindi

इस स्थिति में पत्नी को पति का कर देना चाहिए त्याग, नहीं तो...

Hindi

पति-पत्नी सुख दुख के साथी लेकिन..

पति-पत्नी का रिश्ता सुख और दुख का होता है। लेकिन अक्सर पति अपने जीवनसाथी को दुख के सिवा कुछ नहीं देते हैं। ऐसे स्थिति में अलग हो जाना बेहतर है।

Image credits: freepik
Hindi

क्रोध वाले पति को छोड़े दें

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि ऐसे पति का त्याग कर देना चाहिए जिसके व्यवहार में क्रोध शामिल हो और वो चीखता-चिल्लाता हो। जो परिवार और बच्चों के पालन-पोषण की चिंता नहीं करता है।

Image credits: freepik
Hindi

नशा और जुआ खेलने वाले पति को छोड़ दें

बार-बार मना करने पर भी अगर पति नशा और जुआ खेलना नहीं छोड़ रहा। तो उसे तुरंत छोड़ देना चाहिए। क्योंकि वो एक वक्त घर और आपको भी दांव पर लगा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

किसी के साथ अफेयर रखने वाला पति

अगर आपका पति किसी के साथ अफेयर कर रहा है। उसके साथ हमबिस्तर हो रहा हो। ऐसी स्थिति में भी पत्नी को पति का त्याग कर देना चाहिए। वो विश्वास के काबिल नहीं हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

मारपीट करने वाला पति

अगर आपका पति क्रोध में आप पर हाथ उठाता है। जब तब आपको अपने गुस्से का शिकार बनाता हो। बिस्तर पर करता हो जबरदस्ती।  तो सहने की बजाय उसे सजा दिलाएं।

Image credits: freepik

हर नारी पर भारी ये इंडिगो प्रिंट साड़ी, यकीन नहीं तो देखें 8 डिजाइन

ससुराल में ननद-जेठानी सब होंगी फेल, नई नवेली दुल्हन पहनें ऐसे हैवी सूट

काजल अग्रवाल के 10 ब्लाउज डिजाइन, 100 टका बना देगी सेक्सी बाला

आलिया की तरह सालिया लगेंगी बवाल, जीजू के सामने पहनें 8 स्लीवलेस ब्लाउज