ससुराल में नैरो वी नेक डिजाइन का फुल स्लीव्स अनारकली सूट आप पर खूब जचेगा। इसमें पतली सी गोल्डन लेस लगी हुई है उसके साथ रेड कलर की चुन्नी, चूड़ीदार या स्ट्रेट पैंट पहनें।
गुलाबी रंग नई नवेली दुल्हन पर बहुत खूबसूरत लगता है। जैसे श्रद्धा आर्य ने गोल्डन जरदोजी वर्क किया हुआ गुलाबी लॉन्ग कुर्ता पहना है। इसके साथ प्लाजो पैंट और सेम कलर की चुन्नी डाली है।
ग्रीन कलर में रफल फ्रॉक स्टाइल सूट भी बहुत खूबसूरत लगेगा। इस पर चोली में लाइट वर्क किया हुआ है। वहीं, गोल्डन वर्क हैवी चुन्नी कैरी की है।
नई दुल्हन पर लाइट शेड्स खूबसूरत लगते हैं। व्हाइट कलर के सूट के साथ गोल्डन गोटा पट्टी लेस वाली चुन्नी पहनें और उसके साथ लाल रंग का चूड़ा, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र डालें।
नई नवेली दुल्हन इस तरीके का गोल्डन कलर का सिल्क का एल्बो स्लीव सूट पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में रेड कलर की बनारसी या कोई हैवी चुन्नी कैरी करें।
अगर आप इंडो वेस्टर्न स्टाइलिश सूट पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से स्टेप वाले शॉर्ट कुर्ते के साथ मैरून कलर का शरारा और नेट का मैरून कलर का दुपट्टा पहनकर एकदम प्यारा सा लुक पाएं।
ससुराल में दुल्हन डेली वियर में इस तरीके का पर्पल कलर का ए लाइन सूट भी पहन सकती हैं। जिसमें नेक पर लेस लगी हुई है और पूरे सूट में व्हाइट कलर के डॉट डिजाइन दिए हुए हैं।