Hindi

यूपी-बिहार की बहुएं पहनती हैं ये वाली साड़ी, नीता अंबानी भी हैं दीवानी

Hindi

बनारसी साड़ी की अलग पहचान

बनारस में बनाई जाने वाली बनारसी साड़ी की पहचान पूरी दुनिया में हैं। बिहार और यूपी की शादी तो इस साड़ी के बैगर अधूरी होती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

यूपी की पहचान बनारसी साड़ी

रेशम और सोने के धागे से इस साड़ी को बनाया जाता है। हाथों से इसपर बारिक काम किया जाता है। बनारसी साड़ी यूपी की पहचान है।

Image credits: Instagram
Hindi

बहुओं को चढ़ाई जाती है बनारसी साड़ी

बिहार और यूपी में जब शादी होती है तो ससुराल वाले एक बनारसी साड़ी तो अपनी बहू को जरूर चढ़ाते हैं। पर्व त्योहार में महिलाएं बनारसी ही पहनना पसंद करती हैं।

Image credits: shivangikasliwalbanaras Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी में आते हैं कई डिजाइन

पहले बनारसी साड़ी काफी हैवी हुआ करता था। लेकिन अब इसमें कई तरह की वेराइटी आने लगी है। हर वर्ग की महिलाओं को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया जाता है। 

Image credits: zari_banarasi Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी की कीमत

असली बनारसी साड़ी की कीमत 20 हजार से शुरू होकर लाखों तक जाती है। वो साड़ी पर किए गए काम से डिसाइड होती है। एक्ट्रेस जो बनारसी साड़ी पहनती हैं उसकी कीमत 50 हजार से शुरू ही होती है।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी साड़ी की नकल मिलती है सस्ती

बनारसी साड़ी की नकल भी अब बाजार में मिलने लगी है। जिसकी कीमत 3 हजार से शुरू होती है। मध्यम वर्ग की महिलाएं इस रेंज की साड़ी खरीदती हैं। हालांकि ये भी देखने में काफी सुंदर होते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नीता अंबानी की बनारसी लाखों की

नीता अंबानी को बनारसी साड़ी पहनने का बहुत शौक है। उनके लिए स्पेशल तरीके से इसे बनाया जाता है। सोने के तारों से इसपर काम किया जाता है। जिसकी कीमत लाखों में जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू कलर की बनारसी साड़ी में नीता

ब्लैक, रेड, ग्रीन, व्हाइट, क्रीम, ब्लू समेत कई रंग की बनारसी साड़ी मिलती है। लेकिन सबसे ज्यादा रेड और ब्लू कलर की बनारसी साड़ी बिकती है।नीता अंबानी इस साड़ी में महारानी लग रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

दीपिका बनारसी साड़ी में लग रही महारानी

दीपिका पादुकोण ब्लू सिल्वर बनारसी साड़ी में काफी ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। साड़ी को उन्होंने जिस तरह से स्टाइल किया है वो काफी सुंदर है। 

Image credits: Instagram

होने वाली दुल्हन के बनेंगे दीवाने, Aarti Singh से पहनें 9 एथनिक आउटफिट

Vahbiz Dorabjee ने घटाया 10 kg वेट, फिगर फ्लॉन्ट कर इतराई

गर्मियों में सुपर कूल-कंफर्टेबल लगेंगे दीपिका सिंह के ये 8 सोबार सूट

हल्दी और संगीत में आरती सिंह पर भारी पर पड़ गया भाभी कश्मीरा का लुक