Vahbiz Dorabjee ने घटाया 10 kg वेट, फिगर फ्लॉन्ट कर इतराई
Other Lifestyle Apr 24 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
वाहबिज दोराबजी ने किया वेट लॉस
'बहू हमारी रजनीकांत'फेम वाहबिज दोराबजी इन दिनों अपना कर्वी फिगर जमकर फ्लॉन्ट कर रही है। उन्होंने अपना 10 किलो वजन कम कर लिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
वजन की वजह से मिल रहे थे उल्टे-सीधे रोल
वाहबिज ने बताया कि बढ़े हुए वजन की वजह से उन्हें इसी उम्र में मां के रोल मिल रहे थे। जिसकी वजह से उन्होंने अपना वजन कम किया। मैंने खुद पर काम किया और अब मैं पहले से ज्यादा फिट हूं।
Image credits: Instagram
Hindi
क्यों बढ़ा वाहबिज का वजन?
वाहबिज ने अपने बढ़े हुए वजन के बारे में बताया कि करीब 10 साल पहले मुझे हाइपरथाइरॉयड हुआ और जिसके बाद मेरा वजन बढ़ने लगा था।फिर डायबिटीज हो गया।
Image credits: Instagram
Hindi
ऐसे किया वजन कम
टीवी एक्ट्रेस बताती है कि इन बीमारियों के बीच वजन कम करना बहुत चैलेंजिंग था। योग करना,मेडिटेशन करना और डाइट फॉलो करना काफी दिक्कतों से भरा रहा।
Image credits: Instagram
Hindi
कीटो डाइट भी किया
सरस्वतीचंद्र में अलक की भूमिका निभाने वाली वाहबिज ने बताया कि उन्होंने कीटो डाइट भी फॉलो किया। काफी मेहनत के बाद उन्होंने अपना वजन 10 किलो कम किया।
Image credits: Instagram
Hindi
इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं वाहबिज
टीवी सीरियल 'प्यार की ये एक कहानी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली वाहबिज अपना इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती है। वो कहती है कि वो इस कंपनी से भी पैसे कमाती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
इसलिए कम किया वजन
वाहबिज ने कहा कि वो स्क्रीन पर दोबारा कमबैक करना चाहती हैं। इसलिए अपना वजन कम किया। अब वो काम की तलाश में। वो टीवी सीरियल के अलावा सीरीज में भी काम करने की दिशा में काम कर रही हैं।