Hindi

बॉस लेडीज को देख आएंगे पसीने! नोरा फतेही के ये 8 ड्रेस है मस्त

Hindi

ग्रेस सूट विद हॉल्टर नेक टॉप

नोरा फतेही का यह बॉसी लुक काफी शानदार है। ग्रे कलर के सूट और ढीले पैंट के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग हॉल्टर नेक टॉप पहना है। मिनिमल मेकअप और खुले बालों में वो कयामत ढाह रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स टॉप विद डेनिम

कई पॉकेट से सजे पिंक डेनिम के साथ नोरा ने पुल स्लीव्स टाइट फिटिंग टॉप पहना है। खुले बाल और सन ग्लास में वो हॉटी कुड़ी लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सूट विद साटन टॉप

अगर आप ऑफिस में हॉट लुक में जाना चाहती है तो फिर नोरा की तरह लुक अपना सकती हैं। पेंसिल पैंट के साथ उन्होंने ब्लैक सूट और साटन बो शर्ट चुना है। हिल्स और खुले बाल उन्होंने रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लाजो पैंट विद जैकेट

ब्लैक प्लाजो पैंट और जैकेट के साथ नोरा ने अपने लुक को एलिगेंट बनाया है। बालों को उन्होंने बन बनाते हुए लट निकाला है। ऑफिस में आप कुछ इसतरह से स्टाइल करके जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस व्हाइट टॉप विद डेनिम

डेनिम जींस के साथ नोरा ने स्लीवलेस व्हाइट टॉप पहना है। बन और सन ग्लास में वो स्टाइलिश लग रही हैं। आप भी ऑफिस के लिए इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैचिंग टी शर्ट विद पैंट

ब्लैक और येलो प्रिटेंड टी-शर्ट और पैंट में नोरा अलग अंदाज में लग रही हैं। अगर आपका वजन थोड़ा ज्यादा है तो मैचिंग शर्ट और पैंट पहनने से मोटापा कम नजर आता है।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक व्हाइट क्रॉप टॉप विद डेनिम

नोरा ने ब्लू डेनिम जींस के सात व्हाइट हॉस्टर नेक टॉप पहना है। ब्रेस्ट एरिया और बम को फ्लॉन्ट करने के लिए आप इस तरह के आउटफिट को चुन सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

चिकनकारी सूट

गर्मी के मौसम में आप नोरा की तरह लॉन्ग चिकनारी सूट पहनकर भी ऑफिस जा सकती हैं। इंडियन लुक में देखकर आपके कलिग मुरीद हो जाएंगे

Image credits: instagram

हॉट समर से भी हॉट हैं Kashmira Shah की 8 बिकिनी, पूल में करें ट्राई

Aparna Das Wedding: देखें हल्दी, संगीत और शादी तक के वेडिंग अलबम

So Sexy कहते नहीं थकेंगे लोग, पहने तो ट्यूब ब्लाउज के 8 ट्रेंडी डिजाइन

सचिन की लाडली सारा के 8 बोल्ड आउटफिट, न्यूड ड्रेस पर अटक जाएगी नजर