So Sexy कहते नहीं थकेंगे लोग, पहने तो ट्यूब ब्लाउज के 8 ट्रेंडी डिजाइन
Other Lifestyle Apr 24 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
व्हाइट सीक्वेंस ट्यूब ब्लाउज
आप कोई प्लेन व्हाइट कलर की साड़ी पहने और उसके साथ एकदम सिजलिंग लुक चाहती हैं तो जहान्वी कपूर की तरह व्हाइट बेस में सिल्वर सीक्वेंस वर्क किया हुआ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर वर्क ट्यूब स्टाइल ब्लाउज
सिंपल सी बॉर्डर वाली प्लेन जॉर्जेट साड़ी पर आप इस तरीके का हैवी मिरर वर्क किया हुआ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहनकर एकदम सिजलिंग हॉट लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कॉरसेट ट्यूब ब्लाउज
आप इस तरीके का कॉरसेट स्टाइल ट्यूब ब्लाउज भी पहन सकती हैं, जैसे एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर ने इस ट्रेडिशनल व्हाइट साड़ी के साथ कैरी किया और यह साड़ी के लुक को वेस्टर्नाइज्ड कर रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
पैडेड ट्यूब स्टाइल ब्लाउज
जब भी आप इस तरीके के ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहने तो उसमें ब्रेस्ट पैड्स लगवाना ना भूलें, इससे ब्लाउज की फिटिंग बहुत अच्छी आती है और ब्रा पहनने की भी जरूरत नहीं होती है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड ट्यूब स्टाइल ब्लाउज
इस तरीके का बनारसी पैटर्न का ब्लैक बेस में गोल्डन पोल्का डॉट वाला ट्यूब स्टाइल ब्लाउज भी आपकी किसी साड़ी, स्कर्ट या प्लाजो के ऊपर बहुत ही स्टनिंग लगेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक सीक्वेंस ट्यूब ब्लाउज
दीपिका पादुकोण की तरह आप गोल्डन और ब्लैक शिमरी साड़ी के साथ प्लेन ब्लैक कलर का सीक्वेंस वाला ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फेदर स्टाइल ट्यूब ब्लाउज
आलिया भट्ट की तरह आप रफल साड़ी के ऊपर इस तरीके का फेदर डिजाइन बना हुआ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं। इसी से मैच करता हुआ बाजूबंद पहने जो इस कोल्ड शोल्डर लुक देगा।