Hindi

Aarti Singh Sangeet: रश्मि से अंकिता के लुक को वेडिंग में करें COPY

Hindi

ट्यूब टॉप के साथ पहने पर पर्पल लहंगा

आरती सिंह के फंक्शन में सेलिब्रिटीज अलग ही अंदाज में नजर आए। आप पर्पल कलर का लहंगा पहन सकती हैं, जिसमें पर्पल ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहना गया है और पर्पल सिंपल वर्क की गई चुन्नी है।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

कॉकटेल में कॉपी करें शेफाली का लुक

शेफाली जरीवाला की तरह आप ब्लैक कलर की शिमर बॉर्डर वाली सिंपल साड़ी कैरी करें। इसके साथ ब्लैक ग्लिटर वाला ब्रालेट ब्लाउज पहने और डायमंड ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

सिंपल पीला सूट

एक्ट्रेस माहिरा शर्मा की तरह एकदम सिंपल लुक अपनाने के लिए आप प्लेन येलो कलर का सिंपल बॉर्डर वाला लॉन्ग सूट प्लाजो पैंट और नेट की चुन्नी कैरी करके एकदम क्लासी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

येलो लहंगा

एक्ट्रेस युविका चौधरी की तरह आप येलो कलर का प्लेन लहंगा कैरी कर सकती है। उसके साथ सिल्वर वर्क किया हुआ हैवी ब्लाउज पहने, नेट की चुन्नी और गले में चोकर सेट पहनें।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

फ्रिल वाला लहंगा

किश्‍वर मर्चेंट की तरह आप टिशू फैब्रिक में इस तरीके का फ्रिल वाला लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ फ्रिल वाली चुन्नी कैरी करें और सीक्वेंस वर्क वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

कश्मीरा का लुक चुरा लेगा दिल

आप किसी कॉकटेल में जा रही है तो इस तरह की ग्लिटरी डिजिटल प्रिंट वाली साड़ी पहन सकती हैं, जिसमें एक हाई थाई स्लिट दिया हुआ है और इसे इंडो वेस्टर्न स्टाइल में कैरी किया गया है।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

इंडो वेस्टर्न ब्लैक साड़ी

अंकिता लोखंडे की तरह इंडो वेस्टर्न स्टाइल में आप प्लेन ब्लैक साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज पहने और शोल्डर पर इस तरह की लटकन चेन डिजाइन दें।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

प्याजी रंग का लहंगा देगा प्यारा लुक

रश्मि देसाई के इस लुक को भी आप कॉपी कर सकती हैं, जिसमें वह प्याजी रंग का हैवी वर्क किया हुआ लहंगा पहने हुए है। उसके साथ डायमंड का पतला सा नेकलेस पहना है।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

टिशू की साड़ी करें ट्राई

आप वेडिंग फंक्शन में क्लासी लुक चाहती हैं, तो इस तरीके के पेस्टल शेड में टिशू या ऑर्गेंजा की साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज और मांग टीका लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

पिंक लहंगा

गोपी बहू उर्फ देवोलिना की तरह आप एकदम गुलाबी परी लग सकती है। जब इस तरीके का गुलाबी रंग का सिल्वर वर्क किया हुआ लहंगा कैरी करेंगी। उसके साथ डायमंड नेकलेस और सिल्वर बैग कैरी करें। 

Image credits: Varinder Chawla

डायमंड जूलरी में चाहिए नए डिजाइन? Radhika के गहनों से लें 9 Ideas

बिना ब्रा के पहनें Rani Chatterjee जैसे 7 ब्लाउज, बना देंगे टेलर भैया

Radhika Merchant की 9 हेयरस्टाइल, बर्थडे से ब्याह तक में लगेगी So Cool

श्रुति हासन सी 8 ब्लाउज डिजाइन ब्रेस्ट को देगी परफेक्ट शेप