Hindi

बिना ब्रा के पहनें Rani Chatterjee जैसे 7 ब्लाउज, बना देंगे टेलर भैया

Hindi

स्ट्रेपी हाॅल्टर ब्लाउज डिजाइन

स्ट्रेपी हाॅल्टर नेक सबसे ट्रेंडी और गुड लुकिंग ब्लाउज डिजाइन में से एक है, जिसे साड़ी लहंगा, स्कर्ट और कोऑर्ड सभी के साथ आराम से स्टाइल किया जा सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

क्रिस-क्रॉस ब्लाउज लुक

अगर आपको बोल्ड लुक भाते हैं और वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राई करने का मन है तो रानी के इस फ्रंट पैडेड क्रिस-क्रॉस ब्लाउज लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है।

Image credits: Our own
Hindi

ब्रॉड स्ट्रैप बोल्ड चोली

रानी चटर्जी की तरह आप ब्राॅड नेक में इस तरह के स्ट्रैप बोल्ड ब्लाउज बनवा सकती हैं। आप चाहें तो 3 इंच की स्लीव बनवाकर भी इस ब्लाउज में सेक्सी और स्टनिंग लग सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

डीप स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज

रानी के इस डीप स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज पर फ्लोरल एंब्रायडरी वाली डीटेलिंग है। इसे आप चाहें तो पतले स्ट्रैप या फुल स्लीव ब्लाउज के साथ बनवाकर क्लासी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

हेवी सीक्विन ब्लाउज

शियर, प्लेन या सिंपल साड़ियों पर हैवी सीक्विन ब्लाउज को आप यूनिक लुक के साथ पहनकर सकती हैं। वीनेक के साथ इसे स्टिच करवाकर अलग लुक पा सकते हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

बनारसी स्टाइल ब्लाउज

इस तरह के क्लासी नेक के साथ आप बनारसी स्टाइल ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे आप बनारसी या सिल्क साड़ी के साथ ईजिली कैरी करके लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

Image credits: Our own

Radhika Merchant की 9 हेयरस्टाइल, बर्थडे से ब्याह तक में लगेगी So Cool

श्रुति हासन सी 8 ब्लाउज डिजाइन ब्रेस्ट को देगी परफेक्ट शेप

BF की हार्टबीट होगी HIGH, डेट नाइट में ट्राई करें थाई-हाई स्लिट ड्रेस

भारत छोड़ लंदन में नीता-मुकेश क्यों कर रहे हैं अनंत अंबानी की शादी?