Hindi

BF की हार्टबीट होगी HIGH, डेट नाइट में ट्राई करें थाई-हाई स्लिट ड्रेस

Hindi

ब्लैक थाई-हाई स्लिट ड्रेस

सारा जैसे एकदम स्टनिंग लुक के लिए आप ब्लैक कलर की स्ट्रैप वाली हाई-थाई स्लिट लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती है, जिसमें चेस्ट और कमर के पास दो कट दिए हुए हैं और डिटेल गोल्डन वर्क है।

Image credits: Instagram
Hindi

जाह्नवी कपूर का लुक करें कॉपी

अगर आप डेट नाइट पर एकदम सिजलिंग हॉट लगना चाहती हैं, तो जाह्नवी कपूर की तरह लाइट ब्लू कलर की वन शोल्डर थाई-हाई स्लिट कट आउट ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक थाई-हाई स्लिट ड्रेस

अनन्या पांडे की तरह अगर आप एकदम स्लिम ट्रिम है, तो इस तरह की ब्लैक कलर की हॉल्टर नेक थाई-हाई स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती है, जिसमें बीच में एक बहुत बड़ा सा कट दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस थाई-हाई स्लिट ड्रेस

किसी भी नाइट पार्टी में एकदम सेलिब्रिटी जैसा लुक पाने के लिए आप कियारा आडवाणी की तरह ब्लैक कलर की फ्रिल वाली थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहन सकती है, जो पीछे से एकदम बैकलेस है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस थाई-हाई स्लिट ड्रेस

अगर आप किसी क्लब में पार्टी के लिए जा रही हैं या किसी फाइव स्टार होटल में डिनर के लिए जा रही है, तो ब्लू बेस में सीक्वेंस वाली डीप नेक हाई-थाई स्लिट ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड बॉडीकॉन ड्रेस

अवनीत कौर की तरह एकदम क्लासी रेड हॉट दिखने के लिए आप रेड कलर की बॉडी फिटेड थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनें और इसके साथ सिल्वर कलर की हाई हील्स पहकर एकदम क्लासी लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल थाई-हाई स्लिट ड्रेस

ब्लैक कलर में सीक्वेंस वर्क की हुई ट्यूब स्टाइल थाई-हाई स्लिट ड्रेस बहुत स्टाइलिश लगेगी, जिसमें दोनों थाई के पास कट दिया हुआ है और पीछे से एक लॉन्ग वेल दिया है।

Image credits: Instagram

भारत छोड़ लंदन में नीता-मुकेश क्यों कर रहे हैं अनंत अंबानी की शादी?

डार्क सर्कल भगाओ दूर, घर में आजमाओ सस्ती 6 Home Remedies

फूल की तरह दिखेंगी खिली-खिली, शादी में पहने ये 8 फ्लोरल प्रिंट लहंगे

ब्रेस्ट साइज हो small medium large खूब खिलेंगे ये 8 non padded blouse