Hindi

फूल की तरह दिखेंगी खिली-खिली, शादी में पहने ये 8 फ्लोरल प्रिंट लहंगे

Hindi

पिंक फ्लोरल प्रिंट लहंगा

आलिया भट्ट की तरह आप पिंक बेस में रेड कलर के फ्लावर्स बना हुआ लहंगा कैरी कर सकती हैं। इसके साथ सेम फैब्रिक का फ्रिल वाला ब्लाउज बनाएं और एकदम क्यूट और बबली लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू फ्लोरल प्रिंट लहंगा

ब्लू कलर के ब्रालेट ब्लाउज के साथ आप इसी प्रिंट से मिलता हुआ ब्लू बेस में फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ सेम फैब्रिक की चुन्नी कैरी करें और एकदम मिनिमल ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन फ्लोरल प्रिंट लहंगा

मेहंदी में आप इस तरीके के बड़े-बड़े फ्लावर्स बना हुआ ग्रीन कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ मिरर वर्क किया हुआ स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहने और बालों में जूड़ा बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक फ्लोरल प्रिंट लहंगा

वेडिंग कॉकटेल में ब्लैक कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा खूबसूरत लगेगा। जैसे जैकलीन ने ब्लैक बेस में व्हाइट और रेड कलर के बड़े-बड़े फ्लावर्स बना हुआ फ्लोरल प्रिंट लहंगा कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

शेडेड फ्लोरल प्रिंट लहंगा

येलो, ग्रीन, पिंक कलर के शेडेड फैब्रिक पर जरदोजी वर्क से खूबसूरत फ्लावर डिजाइन बने हुए हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में मेहरून कलर का छोटा सा ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट लहंगा

शिल्पा जैसे आप जिग-जैग स्ट्राइप मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट नियॉन ग्रीन और पिंक कलर का लहंगा कैरी करें। इसके साथ स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज पहने और इसी तरह की प्रिंटेड चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

दुल्हन ट्राई करें फ्लोरल प्रिंट लहंगा

दुल्हन शादी के लिए फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहनना चाहती है, तो लाल और गुलाबी रंग का फूलों का डिजाइन बना हुआ लहंगा पहन सकती है। सेम फैब्रिक का ब्लाउज पहने और नेट की चुन्नी कैरी करें। 

Image credits: Instagram

ब्रेस्ट साइज हो small medium large खूब खिलेंगे ये 8 non padded blouse

Summer में शॉपिंग से लेकर ऑफिस तक के लिए,बेस्ट है 'अक्षरा' के 10 ड्रेस

Twinkle Khanna के वॉर्डरोब से चुराएं 7 Summer Friendly ड्रेस के आइडिया

लंदन में शादी-UAE में संगीत ऐसी होगी राधिका-अनंत की वेडिंग सेरेमनी