आलिया भट्ट की तरह आप पिंक बेस में रेड कलर के फ्लावर्स बना हुआ लहंगा कैरी कर सकती हैं। इसके साथ सेम फैब्रिक का फ्रिल वाला ब्लाउज बनाएं और एकदम क्यूट और बबली लुक पाएं।
ब्लू कलर के ब्रालेट ब्लाउज के साथ आप इसी प्रिंट से मिलता हुआ ब्लू बेस में फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ सेम फैब्रिक की चुन्नी कैरी करें और एकदम मिनिमल ज्वेलरी पहनें।
मेहंदी में आप इस तरीके के बड़े-बड़े फ्लावर्स बना हुआ ग्रीन कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ मिरर वर्क किया हुआ स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहने और बालों में जूड़ा बनाएं।
वेडिंग कॉकटेल में ब्लैक कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा खूबसूरत लगेगा। जैसे जैकलीन ने ब्लैक बेस में व्हाइट और रेड कलर के बड़े-बड़े फ्लावर्स बना हुआ फ्लोरल प्रिंट लहंगा कैरी किया है।
येलो, ग्रीन, पिंक कलर के शेडेड फैब्रिक पर जरदोजी वर्क से खूबसूरत फ्लावर डिजाइन बने हुए हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में मेहरून कलर का छोटा सा ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया गया है।
शिल्पा जैसे आप जिग-जैग स्ट्राइप मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट नियॉन ग्रीन और पिंक कलर का लहंगा कैरी करें। इसके साथ स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज पहने और इसी तरह की प्रिंटेड चुन्नी कैरी करें।
दुल्हन शादी के लिए फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहनना चाहती है, तो लाल और गुलाबी रंग का फूलों का डिजाइन बना हुआ लहंगा पहन सकती है। सेम फैब्रिक का ब्लाउज पहने और नेट की चुन्नी कैरी करें।