Hindi

लंदन में शादी-UAE में संगीत ऐसी होगी राधिका-अनंत की वेडिंग सेरेमनी

Hindi

इस दिन घोड़ी चढ़ेंगे अनंत अंबानी

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 12 जुलाई 2024 को उनकी शादी वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से होगी।

Image credits: social media
Hindi

जामनगर में हुआ 3 दिन का प्री वेडिंग

शादी से पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का ग्रैंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में हुआ था, जिसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड और कई सेलिब्रिटी शामिल हुए।

Image credits: social media
Hindi

लंदन में होगी शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जुलाई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वेडिंग फंक्शन लंदन में स्टोक पार्क एस्टेट में आयोजित होगा।

Image credits: social media
Hindi

मुकेश अंबानी ने खरीदा है लंदन का स्टोक पार्क्स एस्टेट

मुकेश अंबानी ने 2021 में स्टोक पार्क एस्टेट खरीदा था। अंबानी परिवार ने पिछले साल 15 अगस्त का जश्न इसी घर में मनाया था। इसकी कीमत करीब 592 करोड़ रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

300 एकड़ में बना है होटल

बताया जा रहा है कि स्टोक पार्क एस्टेट होटल 300 एकड़ में बना हुआ है, जिसे साल 1066 में बनाया गया था और 1760 में इसे रिनोवेट किया गया था। इसमें 49 लग्जरी विला हैं।

Image credits: social media
Hindi

जन्नत की तरह खूबसूरत है होटल

5 स्टार यह होटल किसी जन्नत की तरह खूबसूरत है, जहां सभी कमरों और बाथरूम में भी मार्बल्स लगे हुए हैं। इस होटल में तीन रेस्टोरेंट, एक झील, कंट्री क्लब, सपा और बहुत बड़ा गार्डन भी है।

Image credits: social media
Hindi

जेम्स बॉन्ड की फिल्म की हो चुकी है शूटिंग

यह होटल इतना शानदार है कि एक समय में ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ-2 का घर हुआ करता था। इसमें ही जेम्स बॉन्ड सीरीज फिल्म की शूटिंग भी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

अबू धाबी में होगा संगीत फंक्शन

रिपोर्ट्स के अनुसार, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का संगीत फंक्शन लंदन में नहीं बल्कि अबू धाबी में होगा। जहां पर कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों की शिरकत होने की खबर है।

Image credits: social media

हो जाएगी चट मंगनी पट ब्याह, सिंपल ब्लाउज के साथ पहने 10 खूबसूरत नेकलेस

लहंगा को करें बार-बार Smart Reuse, 5 नई ड्रेस के लिए Interesting Ideas

मल्लिकाजान सा लगेगा रुबाब! मोहल्ले में पहनें Manisha Koirala से 10 सूट

Hanuman jayanti पर इन मैसेज को भेजने से मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद