आपको भगवान हनुमान की भक्ति, आशीर्वाद और दिव्य कृपा से भरी आनंदमय हनुमान जयंती की शुभकामनाएं। जय श्री राम।
हनुमान जयंती का शुभ अवसर आपके जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लाए। भगवान हनुमान आपको शक्ति, साहस और बुद्धि का आशीर्वाद दें। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का। लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का, सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
हनुमान जयंती के पवित्र दिन पर, आपको बाधाओं को दूर करने की शक्ति, चुनौतियों का सामना करने का साहस और धर्म के मार्ग पर चलने की बुद्धि का आशीर्वाद मिले। जय श्री राम!
लाल रंग है तन में, श्री राम बसे उनके मन में, प्रेम गीत गए जो राम नाम का, जो झुके राम के चरण में, वो हनुमान है मेरे मन में।
कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा, कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा, जिस घर होता राम-नाम का जाप, वहां ना रहता कभी संताप।
हनुमान जयंती के इस शुभ दिन पर भगवान हनुमान का आशीर्वाद आपके जीवन को खुशियों, सफलता और पूर्णता से भर दे। जय जय हनुमान!
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे, मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन निरंजन, करूं मैं आपको दिन रात वन्दन। जय श्री राम, जय श्री राम।
जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का, पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का, मिल कर करो गुणगान उस बलवान का। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।