Hindi

Hanuman jayanti पर इन मैसेज को भेजने से मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद

Hindi

हनुमान जयंती

आपको भगवान हनुमान की भक्ति, आशीर्वाद और दिव्य कृपा से भरी आनंदमय हनुमान जयंती की शुभकामनाएं। जय श्री राम।

Image credits: adobe stock
Hindi

हनुमान जयंती विशेज

हनुमान जयंती का शुभ अवसर आपके जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लाए। भगवान हनुमान आपको शक्ति, साहस और बुद्धि का आशीर्वाद दें। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।

Image credits: adobe stock
Hindi

हनुमान जयंती विशेज इन हिंदी

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का। लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का, सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।

Image credits: adobe stock
Hindi

हनुमान जयंती बधाई संदेश

हनुमान जयंती के पवित्र दिन पर, आपको बाधाओं को दूर करने की शक्ति, चुनौतियों का सामना करने का साहस और धर्म के मार्ग पर चलने की बुद्धि का आशीर्वाद मिले। जय श्री राम!

Image credits: adobe stock
Hindi

हनुमान जयंती शुभकामना संदेश

लाल रंग है तन में, श्री राम बसे उनके मन में, प्रेम गीत गए जो राम नाम का, जो झुके राम के चरण में, वो हनुमान है मेरे मन में।

Image credits: adobe stock
Hindi

हनुमान जयंती कोट्स

कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा, कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा, जिस घर होता राम-नाम का जाप, वहां ना रहता कभी संताप।

Image credits: adobe stock
Hindi

हनुमान जयंती 2024

हनुमान जयंती के इस शुभ दिन पर भगवान हनुमान का आशीर्वाद आपके जीवन को खुशियों, सफलता और पूर्णता से भर दे। जय जय हनुमान!

Image credits: adobe stock
Hindi

हनुमान जयंती व्हाट्सएप स्टेटस

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे, मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Image credits: adobe stock
Hindi

हनुमान जयंती फेसबुक स्टेटस

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन निरंजन, करूं मैं आपको दिन रात वन्दन। जय श्री राम, जय श्री राम।

Image credits: adobe stock
Hindi

बजरंगबली की तस्वीर

जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का, पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का, मिल कर करो गुणगान उस बलवान का। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

Image credits: adobe stock

पतली-मोटी हर फिगर पर जमेंगे कलीदार 8 सूट, हर बॉडी टाइप गर्ल खिल उठेगी

सुंदर+संस्कारी लगेगी आप, जब हनुमान जयंती पर पहनेगी 8 पीला शरारा सेट

आमना जैसे हॉट दिखने की कामना होगी पूरी, फ्लॉन्ट तो करें 8 ब्लाउज

फटी रह जाएंगी आंखें और खुला रह जाएगा सबका मुंह! पहनें 7 बैकलेस Blouse