Hindi

फटी रह जाएंगी आंखें और खुला रह जाएगा सबका मुंह! पहनें 7 बैकलेस Blouse

Hindi

ट्रपल डोरी लुक

इस ब्लाउज में सपोर्ट के लिए ट्रपल डोरी लुक दिया गया है। जिसकी वजह से ये हैवी ब्रेस्ट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

डीप बैक लुक

आप सारा खान की तरह इस ब्लाउज लुक को भी कैरी कर सकती हैं। इसमें हॉल्टर नेकलाइन के साथ डीप बैक लुक दिया गया है जो कि हसीना के लुक को बेहद खास बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉस स्ट्रैप बैकलेस ब्लाउज

कृति सेनन का ये साड़ी लुक बेहद हॉट है। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है इस तरह के ब्लाउज को क्रॉस स्ट्रेप बैकलेस ब्लाउज कहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल बैकलेस नेट पैटर्न

अगर बहुत बोल्ड लुक वाला ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरह का बैकलेस ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इसमें फुल बैकलेस के लिए पीछे सपोर्ट में ट्रांसपैरेंट नेट पैटर्न लुक दिया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

नॉड बैकलेस लुक

लहंगे या साड़ी दोनों पर इस तरह का ब्लाउज काफी जचेगा। पीछे की तरफ डोरी में ब्रॉड पैटर्न करके इस तरह का नॉड बैकलेस लुक बनवाकर आप अपने ब्लाउज को डिजाइनर बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस डोरी ब्लाउज

कृति सेनन का ये बैकलेस ब्लाउज बेहद हॉट लग रहा है। इस ब्लाउज में पीछे हुक नहीं है और डोरी से इस ब्लाउज का लुक और बढ़ रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

हुक बैक लुक

अगर आपके बस्ट थोड़े हैवी हैं और आप बैकलेस ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस ब्लाउज डिजाइन के ट्राई करें।

Image credits: instagram

Hanuman Jayanti 2024: पूजा में भूलकर भी ना पहनें ये 4 तरह के ब्लाउज

Earth day 2024 पर इन मैसेज और कोट्स से अपनों को बताएं पृथ्वी का महत्व

गर्मी में चेहरे पर आएगी डायमंड निखार, ऐसे करें फेसऑयल का इस्तेमाल

बिपाशा के एथनिक लुक के आगे फेल करीना, यूं हटकर पहनती हैं ये 10 ड्रेस