श्री हनुमान की पूजा के दौरान ब्लैक साड़ी और ब्लाउज नहीं पहनना चाहिए। पूजा के दौरान ब्लैक आउटफिट पहनना अशुभ माना गया है।
पूजा के दौरान रिवीलिंग ब्लाउज भी नहीं कैरी करना चाहिए। हनुमान भगवान के पूजा के दौरान भूलकर भी इसतरह के ब्लाउज को ना पहनें।
भारतीय संस्कृति के अनुसार पूजा पाठ के दौरान तन पर साफ सुथरे कपड़े होने चाहिए। बाजू कवर होना चाहिए। इसलिए स्लीवलेस ब्लाउज पहनने से भी परहेज करें।
हनुमान जयंती पर बैकलेस ब्लाउज से भी तौबा कीजिएगा। मंदिर में तो भूलकर भी बैकलेस ब्लाउज पहनकर मत जाइएगा।
आप हनुमान जयंती पर लाल, भगवा या गोल्डन साड़ी पहन सकती है। इसके साथ करिश्मा की तरह राउंड नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं।
राउंड नेक वाली आप हाफ स्लीव्स ब्लाउज भी पहन सकती हैं। पूजा के दौरान इस तरह का ब्लाउज भी खूबसूरत लगता है।
Earth day 2024 पर इन मैसेज और कोट्स से अपनों को बताएं पृथ्वी का महत्व
गर्मी में चेहरे पर आएगी डायमंड निखार, ऐसे करें फेसऑयल का इस्तेमाल
बिपाशा के एथनिक लुक के आगे फेल करीना, यूं हटकर पहनती हैं ये 10 ड्रेस
देवरानी संग ननद भी होगी फेल! भाभियां पहनें Esha Deol से 8 मॉडर्न लहंगा