Earth day 2024 पर इन मैसेज और कोट्स से अपनों को बताएं पृथ्वी का महत्व
Other Lifestyle Apr 22 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
वर्ल्ड अर्थ डे 2024
आइए हमारे ग्रह की सुंदरता की सराहना करने के लिए एक साथ आएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए इसकी रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लें।
Image credits: Freepik
Hindi
हैप्पी अर्थ डे 2024
आइए अपने पर्यावरणीय प्रभाव के प्रति सचेत रहने और अपशिष्ट को कम करने, संसाधनों के संरक्षण और स्थिरता को बढ़ावा देने की प्रतिज्ञा करें।
Image credits: Freepik
Hindi
अर्थ डे विशेज
प्रकृति में गहराई से देखो, और फिर तुम सब कुछ बेहतर ढंग से समझ पाओगे। हैप्पी अर्थ डे 2024
Image credits: Freepik
Hindi
पृथ्वी दिवस 2024
धरती बचाओ, जीवन बचाओ, जीवन को खुशहाल बनाओ। पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
पृथ्वी दिवस बधाई संदेश
पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं! आज और हर दिन, आइए याद रखें कि ग्रह की रक्षा करने और सभी जीवित प्राणियों के लिए एक उज्जवल भविष्य के निर्माण में हम सभी की भूमिका है।
Image credits: Freepik
Hindi
पृथ्वी दिवस कोट्स
आने वाली पीढ़ी है प्यारी, तो पृथ्वी को बचाना है, हमारी जिम्मेदारी।
Image credits: Freepik
Hindi
पृथ्वी दिवस मैसेज
यह धरती मां के समान है, इसका हरदम सम्मान करें, धरती ही जीवन का आधार है, इसकी सुरक्षा के बिना सब बेकार है। पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं !
Image credits: Freepik
Hindi
पृथ्वी दिवस व्हाट्सएप स्टेटस
ये हम अब सबको समझाना है, संदेश ये हम सब तक फैलाना है, आओ पर्यावरण बचाएं और धरती मां का कर्ज चुकाना है।
Image credits: Freepik
Hindi
पृथ्वी दिवस फेसबुक स्टेटस
धरती मेरी प्यारी धरती, तुझमें ही पूरा जीवन समाया है। तेरे उपकार है हम पर कुछ इस कदर की तूने मां का दर्जा पाया है।