Hindi

पतली-मोटी हर फिगर पर जमेंगे कलीदार 8 सूट, हर बॉडी टाइप गर्ल खिल उठेगी

Hindi

प्लेन कलीदार सूट लुक डिजाइन

प्लेन कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के फ्लोर लेंथ प्रिंटेड डिजाइन के सूट कस्टमाइज करवाकर पहन सकती हैं। ऐसे सूट फैब्रिक खरीदकर खुद सिलवाएं ताकि आपको मनचाही फिटिंग मिल पाए।

Image credits: social media
Hindi

नायरा कट कलीदार सूट

नायरा कट स्टाइल में सलवार-सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह के घुटने तक की लेंथ वाले सलवार-सूट को ट्राई कर सकती हैं। इस पर शानदार वर्क किया गया है। ऐसे सूट रेडीमेड भी मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोर लेंथ कलीदार सूट

रॉयल और स्टाइलिश लुक पाने के लिए इस तरह की फ्लोर लेंथ कुर्ती स्टाइल कलीदार सूट बेस्ट रहते हैं। रोहित बाल ने इस खूबसूरत सूट को डिजाइन किया है।

Image credits: social media
Hindi

जरी वर्क कलीदार सूट

इस तरह के रेडीमेड सूट में आपको चिकनकारी में काफी तरह के कढ़ाई वर्क देखने को मिल जाएंगे। वैसे सोनाक्षी के इस फुल स्लीव कलीदार सूट पर जरी से वर्क किया गया है। 

Image credits: social media
Hindi

नॉड स्टाइल कलीदार सूट

गर्मी के मौसम में सूट आपको कम्फ़र्टेबल लुक देने का काम करेंगे। आप नए स्टाइल के लिए नॉड स्टाइल कलीदार सूट चुनें। ऐसे रेडीमेड सूट आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये तक में मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

लॉन्ग स्लिट डिजाइन कलीदार सूट

लॉन्ग स्लिट सूट को एक समय पहले काफी पसंद किया जाने लगा था। अब फिर से यह डिजाइन फैशन ट्रेंड में वापिस आते नजर आ रहे हैं। इसमें आपको रेडीमेड में लगभग 2,500 रुपये तक में मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

अंगरखा स्टाइल कलीदार सूट

आजकल लॉन्ग कुर्ती में अंगरखा स्टाइल सूट के साथ में स्ट्रैट प्लाजो को काफी पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी 2,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: social media

सुंदर+संस्कारी लगेगी आप, जब हनुमान जयंती पर पहनेगी 8 पीला शरारा सेट

आमना जैसे हॉट दिखने की कामना होगी पूरी, फ्लॉन्ट तो करें 8 ब्लाउज

फटी रह जाएंगी आंखें और खुला रह जाएगा सबका मुंह! पहनें 7 बैकलेस Blouse

Hanuman Jayanti 2024: पूजा में भूलकर भी ना पहनें ये 4 तरह के ब्लाउज