प्लेन कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के फ्लोर लेंथ प्रिंटेड डिजाइन के सूट कस्टमाइज करवाकर पहन सकती हैं। ऐसे सूट फैब्रिक खरीदकर खुद सिलवाएं ताकि आपको मनचाही फिटिंग मिल पाए।
नायरा कट स्टाइल में सलवार-सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह के घुटने तक की लेंथ वाले सलवार-सूट को ट्राई कर सकती हैं। इस पर शानदार वर्क किया गया है। ऐसे सूट रेडीमेड भी मिल जाएंगे।
रॉयल और स्टाइलिश लुक पाने के लिए इस तरह की फ्लोर लेंथ कुर्ती स्टाइल कलीदार सूट बेस्ट रहते हैं। रोहित बाल ने इस खूबसूरत सूट को डिजाइन किया है।
इस तरह के रेडीमेड सूट में आपको चिकनकारी में काफी तरह के कढ़ाई वर्क देखने को मिल जाएंगे। वैसे सोनाक्षी के इस फुल स्लीव कलीदार सूट पर जरी से वर्क किया गया है।
गर्मी के मौसम में सूट आपको कम्फ़र्टेबल लुक देने का काम करेंगे। आप नए स्टाइल के लिए नॉड स्टाइल कलीदार सूट चुनें। ऐसे रेडीमेड सूट आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये तक में मिल जाएंगे।
लॉन्ग स्लिट सूट को एक समय पहले काफी पसंद किया जाने लगा था। अब फिर से यह डिजाइन फैशन ट्रेंड में वापिस आते नजर आ रहे हैं। इसमें आपको रेडीमेड में लगभग 2,500 रुपये तक में मिल जाएंगे।
आजकल लॉन्ग कुर्ती में अंगरखा स्टाइल सूट के साथ में स्ट्रैट प्लाजो को काफी पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी 2,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।