Hindi

आमना जैसे हॉट दिखने की कामना होगी पूरी, फ्लॉन्ट तो करें 8 ब्लाउज

Hindi

आमना शरीफ के ब्लाउज डिजाइन से लें आइडिया

आपके पास बॉटल ग्रीन प्लेन साड़ी है और उसके साथ आप एकदम स्टनिंग लुक चाहती हैं, तो आमना शरीफ की तरह स्टेप वाला डीप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ पतली प्लीट्स वाला पल्लू लें।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज

किसी भी को-ओर्ड सेट, लहंगा या शरारा के ऊपर आप इस तरीके का हैवी वर्क किया हुआ ट्यूब स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें कंधों पर दो स्ट्रैप्स भी दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

आमना की तरह खूबसूरत परी लगने के लिए आप व्हाइट ट्यूब ब्लाउज के साथ इस तरह से कोल्ड शोल्डर स्लीव्स लगवा कर एकदम स्टनिंग लुक पा सकती हैं, जिसमें स्लीव्स पर फेदर डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

कट वर्क फुल स्लीव्स ब्लाउज

प्लेन रेड साड़ी के ऊपर इस तरीके का हैवी थ्रेड वर्क किया हुआ कट वर्क डिजाइन का ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगेगा, इसमें ऊपर और नीचें वी नेक डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी ब्लाउज

लहंगे, साड़ी या क्रॉप टॉप के रूप में इस तरीके का गोल्डन जरी वर्क किया हुआ पर्पल कलर का बनारसी ब्लाउज आपको एकदम रॉयल प्रिंसेस बना सकता है। इसमें डीप नेक डायमंड शेप नेकलाइन रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव्स ब्लाउज

इन दिनों फ्लोरल प्रिंट बहुत ट्रेंड में है। ऐसे में आप पर्पल कलर का फुल स्लीव्स वी नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं, जिस पर गुलाबी रंग के सुंदर से फ्लावर्स बने हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रिस-क्रॉस बैक डिजाइन

पेस्टल कलर के लहंगे पर एकदम ग्लैमरस लुक के लिए आप हैवी ब्लाउज पहन सकती हैं और उसके बैक में कुछ क्रिस-क्रॉस पैटर्न का डिजाइन डलवा कर बैकलेस लुक पाएं।

Image credits: Instagram

फटी रह जाएंगी आंखें और खुला रह जाएगा सबका मुंह! पहनें 7 बैकलेस Blouse

Hanuman Jayanti 2024: पूजा में भूलकर भी ना पहनें ये 4 तरह के ब्लाउज

Earth day 2024 पर इन मैसेज और कोट्स से अपनों को बताएं पृथ्वी का महत्व

गर्मी में चेहरे पर आएगी डायमंड निखार, ऐसे करें फेसऑयल का इस्तेमाल