Hindi

हो जाएगी चट मंगनी पट ब्याह, सिंपल ब्लाउज के साथ पहने 10 खूबसूरत नेकलेस

Hindi

मटर माला

सिंपल से बोट नेक वाले बंद गले के ब्लाउज के साथ आप ट्रिपल लेयर गोल्ड प्लेटेड मटर माला पहन सकती हैं। इसके साथ कानों में चांद बालियां पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: social media
Hindi

हैवी चोकर सेट

अगर आप डीप वी नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज कैरी कर रही है, तो उसके साथ कुंदन स्टोन वर्क किया हुआ चोकर सेट पहन सकती हैं। इसके साथ आपको इयररिंग्स पहनने की जरूरत नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

डायमंड नेकलेस

सीक्वेंस डायमंड नेकलाइन ब्लाउज के साथ आप लेयर वाला डायमंड या अमेरिकन डायमंड का चोकर सेट पहन सकती हैं। उसके साथ झुमकियां पहनकर एकदम सिंपल और सोबर लुक पाएं।

Image credits: social media
Hindi

एमराल्ड माला

साड़ी के साथ अगर आप हैवी डीप नेक ब्लाउज पहन रही हैं, तो उसके साथ मिनिमल ज्वेलरी कैरी करते हुए एमराल्ड की एक छोटी सी बंद गले की माला पहनें।

Image credits: social media
Hindi

हैवी मोती सेट

दीपिका की तरह अगर आप फ्रिल वाली साड़ी पर ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहन रही है, तो इसके साथ मोतियों वाला इस तरीके का केप स्टाइल नेक पीस पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

छोटे मोतियों का चोकर सेट

रकुल की तरह गुलाबी रंग के स्टेप वाले ब्लाउज के साथ गोल्ड और छोटे मोतियों वाला चोकर सेट बहुत अच्छा लगेगा। इसके साथ नो मेकअप लुक अपनाएं।

Image credits: social media
Hindi

डबल लेयर सेट

अगर आप सिल्क या बनारसी साड़ी पहन रही है और उसके साथ डीप नेक ब्लाउज पेयर किया है, तो साउथ इंडियन स्टाइल आप डबल लेयर नेक पीस पहन सकती है, जिसमें एक गोल्ड और एक रूबी की लंबी माला है।

Image credits: social media
Hindi

टेंपल ज्वेलरी

इन दिनों साड़ी पर टेंपल ज्वेलरी बहुत खूबसूरत लगती है। जैसे इस तस्वीर में ग्रीन कलर की साड़ी के साथ गोल्ड बेस में रूबी स्टोन वर्क किया हुआ टेंपल ज्वेलरी नेकलेस पहना हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

डबल लेयर टेंपल ज्वेलरी

ऑफ व्हाइट कलर की सिंपल सिल्क साड़ी के ऊपर आप रूबी और गोल्ड में एक लंबा टेंपल ज्वेलरी हार और एक छोटा टेंपल ज्वेलरी चोकर सेट पहन कर एकदम सोबर और ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media

लहंगा को करें बार-बार Smart Reuse, 5 नई ड्रेस के लिए Interesting Ideas

मल्लिकाजान सा लगेगा रुबाब! मोहल्ले में पहनें Manisha Koirala से 10 सूट

Hanuman jayanti पर इन मैसेज को भेजने से मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद

पतली-मोटी हर फिगर पर जमेंगे कलीदार 8 सूट, हर बॉडी टाइप गर्ल खिल उठेगी