Hindi

मल्लिकाजान सा लगेगा रुबाब! मोहल्ले में पहनें Manisha Koirala से 10 सूट

Hindi

वाइट चिकनकारी सूट

गर्मी के मौसम में इस तरह के वाइट चिकनकारी स्टाइल सूट आपको कम्फ़र्टेबल लुक देने का काम करेंगे। इस तरह के रेडीमेड सूट आपको मार्केट में लगभग 2,500 रुपये तक में मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

वेलवेट स्लिट स्टाइल सूट

इस तरह के सूट के साथ में आप दुपट्टे को स्किप कर सकती हैं। एंकल लेंथ पैन्ट्स के साथ आप हैवी वर्क वाले वेलवेट स्लिट स्टाइल सूट को पहनें।

Image credits: social media
Hindi

पिंक काफ्तान सूट

आप यदि एक्ट्रेस की तरह ग्लैमरस दिखना चाहती हैं। तो उनके इस लाइट पिंक काफ्तान सूट को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्रोकेड सिल्क सूट

सिल्क में आपको कई फैंसी सूट के ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। इस ब्रोकेड सिल्क सूट को डिजाइनर ब्रांड रॉ मैंगो ने डिजाइन किया है। ऐसे सूट लगभग 3,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

A-लाइन थ्रेड वर्क हैवी सूट

इस तरह का खूबसूरत सूट आप किसी भी पार्टी में आंख बंद करके चुन सकती हैं। इस तरह के सूट आपको लगभग 2,000 रुपये तक में रेडीमेड भी मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

बेल्ट स्टाइल धोती सूट

बेल्ट स्टाइल एवरग्रीन फैशन में रहता है। इसके लिए आप प्लेन फैब्रिक को खरीदकर अपनी मर्जी से इसे सूट में कस्टमाइज लुक दे सकती हैं। मनीषा ने इस कुर्ते के साथ धोती पहनी है। 

Image credits: social media
Hindi

सोबर पेप्लम स्टाइल सूट

मनीषा का ये लाइट ग्रीन कलर का सिंपल सोबर पेप्लम स्टाइल सूट में बहुत ही खूबसूरत है। इस लेटेस्ट लुक को आप किसी भी शेयर किया है। जिसमें डीवा काफी खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

अनारकली फ्लोरलेंथ सूट

गर्मी में इस तरह के कलर्स कमाल के लगते हैं। आप भी मस्टर्ड शेड में इस तरह के अनारकली फ्लोरलेंथ सूट बनवा सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ में आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल करें।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन स्कर्ट सिल्क सूट

50 प्लस लेडीज मनीषा कोइराला के इस प्लेन स्कर्ट सिल्क सूट से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं। ये आपके लुक को एकदम स्मार्ट बना देगा।

Image credits: social media
Hindi

कंट्रास्ट शरारा सूट

पार्टी, इवेंट या शादी के लिए आप ऐसे कंट्रास्ट शरारा सूट बनवा सकती हैं। इसपर शानदार गोल्डन एंब्रायडरी की गई है और ये काफी रॉयल लुक दे रहा है। 

Image credits: social media

Hanuman jayanti पर इन मैसेज को भेजने से मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद

पतली-मोटी हर फिगर पर जमेंगे कलीदार 8 सूट, हर बॉडी टाइप गर्ल खिल उठेगी

सुंदर+संस्कारी लगेगी आप, जब हनुमान जयंती पर पहनेगी 8 पीला शरारा सेट

आमना जैसे हॉट दिखने की कामना होगी पूरी, फ्लॉन्ट तो करें 8 ब्लाउज