लहंगा को करें बार-बार Smart Reuse, 5 नई ड्रेस के लिए Interesting Ideas
Other Lifestyle Apr 22 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
लहंगा रीयूज के 5 नए आइडिया
अगर अपना लहंगा पहनकर बोर हो चुकी हैं तो अलग-अलग हिस्सों को अलग-अलग तरीके से रीयूज कर इसके 5 नए आउटफिट बना सकते हैं। जानें लहंगा रीयूज करने के बेस्ट आइडिया।
Image credits: social media
Hindi
लहंगे से बनाएं गाउन
आप अपने लहंगे की स्कर्ट को इस्तेमाल करके एक खूबसूरत गाउन बना सकती हैं। बस स्कर्ट को अपनी पसंद की लंबाई में काटें, ब्लाउज के लिए ऊपरी हिस्से को इस्तेमाल कर थोड़ा सा बदलाव करें।
Image credits: social media
Hindi
तैयार करें शरारा सूट
आप अपने लहंगे की स्कर्ट को Sharara में बदल सकती हैं। बस स्कर्ट को दो भागों में काटकर इसे रीयूज करें। साथ ही बचे हुए कपड़े से आप ऊपर का कुर्ता बनाएं।
Image credits: social media
Hindi
लहंगे से स्कर्ट और टॉप बनाएं
अपने लहंगे की स्कर्ट को एक स्टाइलिश स्कर्ट में बदल सकती हैं। स्कर्ट को छोटा या लंबा कर सकती हैं। आप इसे किसी नए टॉप के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लहंगे से बनवाएं अनारकली सूट
आप चाहें तो अपने लहंगे से एक खूबसूरत अनारकली सूट भी बनवा सकती हैं। स्कर्ट को अनारकली के लिए इस्तेमाल करें और ब्लाउज के लिए ऊपरी हिस्से को थोड़ा सा बदलकर पहनें।
Image credits: social media
Hindi
लहंगे से ऐसे बनाएं साड़ी
आप अपने लहंगे की स्कर्ट को एक लहंगा साड़ी में बदल सकती हैं। स्कर्ट को अपनी पसंद की लंबाई में काटें और इसे एक नए दुपट्टे के साथ पहनें।