Other Lifestyle

ब्रेस्ट साइज हो small medium large खूब खिलेंगे ये 8 non padded blouse

Image credits: Instagram

कॉटन फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

किसी भी प्लेन कॉटन, शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी पर आप कॉटन फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ आपको ब्रेस्ट पैड्स लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: social media

पफ स्लीव्स मल्टी कलर ब्लाउज

किसी भी सिंपल साड़ी में अपने लुक को एलीवेट करने के लिए आप मल्टी कलर में इस तरीके का एल्बो पफ स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें नैरो वी नेक डलवाए और नॉन-पैडेड स्टिच करवाएं।

Image credits: social media

शर्ट स्टाइल ब्लाउज

साड़ी के ऊपर एकदम ट्रेंडी स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके का क्रॉप शर्ट स्टाइल ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। यह आपको बहुत ही क्लासी और बॉसी लुक देगा।

Image credits: Pinterest

डीप नेक नो पैडेड ब्लाउज

अगर आप साड़ी पर ग्लैमरस ब्लाउज पहनना चाहती हैं, लेकिन इसमें ब्रेस्ट पैड्स नहीं डलवाना चाहती, तो इस तरीके से डबल लेयरिंग करके आप डीप वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: social media

स्लीवलेस स्टैंड कॉलर ब्लाउज

कॉटन की साड़ियों पर आप कंट्रास्ट शेड में स्लीवलेस स्टैंड कॉलर वाला फ्रंट बटन का ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे प्रिंसेस कट में स्टिच करवाएं और इसमें पैड्स नहीं डलवाएं।

Image credits: social media

गोटा लेस स्टाइल ब्लाउज

सिंपल्स में मेहरून कलर के ब्लाउज में आप गोटा पट्टी लेस लगवा कर एल्बो स्लीव्स का वी नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: social media

हैंड प्रिंटेड ब्लाउज

कॉटन में इस तरह के क्रॉप स्टाइल हैंड प्रिंटेड ब्लाउज आपकी सिंपल सी साड़ी में आपके लुक को एलीवेट कर सकते हैं। इसके साथ व्हाइट बटन लगाएं और अपने लुक को एन्हांस करें।

Image credits: social media