Twinkle Khanna के वॉर्डरोब से चुराएं 7 Summer Friendly ड्रेस के आइडिया
Other Lifestyle Apr 23 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
थाई लेंथ शर्ट ड्रेस
गर्मियों में अगर आपको ऑफिशियल इवेंट अटेंड करना हो या फिर डे पार्टी में कुछ अलग पहनकर जाना हो, तो इस तरह की सिंपल थाई लेंथ शर्ट ड्रेस चुन सकती हैं। साथ में बेल्ट को पेयर जरूर करें।
Image credits: social media
Hindi
नॉड स्टाइल कॉटन ड्रेस
गर्मियों में बेहद जरूरी है कि बाहर निकलते वक्त कुछ लूज कॉटन ड्रेस को अपनी वार्डरोब में जगह दें। आप इस तरह की नॉड स्टाइल कॉटन ड्रेस चुनें, ये काफी कंफर्टेबल रहती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्री कुर्ती स्टाइल ड्रेस
ट्विंकल इस फ्री कुर्ती स्टाइल ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड रेड कलर की ड्रेस से लुक को पूरा किया है और ब्लशी मेकअप उनकी ब्यूटी में चार चांद लगा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
वाइट जंपसूट
वाइट जंपसूट तो सदाबहार होते हैं और हर मौसम में बेहतरीन लगते हैं। वहीं वाइट कलर का गर्मियों में कोई जवाब नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग टी-शर्ट स्टाइल ड्रेस
जैसा कि इसके नाम से ही क्लियर है, टी-शर्ट पैटर्न को लंबा आकार देकर बनाए गए इस ड्रेस को आप शॉपिंग, आउटिंग, वॉकिंग या फिर किसी भी कैजुअल मौके पर पहन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लाइनिंग मैक्सी ड्रेस
गर्मियों के लिए अपनी वार्डरोब में कुछ मैक्सी ड्रेसेस भी जरूर शामिल करें। ये कैरी करने में तो काफी आरामदायक रहती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट ड्रेस
बेहतर और स्टाइलिश सिल्हूट के साथ आप ऐसी फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट ड्रेस पहनें। जो आपके फिगर को सबसे खूबसूरती से निखार देगी। ये ड्रेस ज्यादातर कॉटन और सिल्क के फैब्रिक में मिल जाएगी।