गर्मियों में अगर आपको ऑफिशियल इवेंट अटेंड करना हो या फिर डे पार्टी में कुछ अलग पहनकर जाना हो, तो इस तरह की सिंपल थाई लेंथ शर्ट ड्रेस चुन सकती हैं। साथ में बेल्ट को पेयर जरूर करें।
गर्मियों में बेहद जरूरी है कि बाहर निकलते वक्त कुछ लूज कॉटन ड्रेस को अपनी वार्डरोब में जगह दें। आप इस तरह की नॉड स्टाइल कॉटन ड्रेस चुनें, ये काफी कंफर्टेबल रहती हैं।
ट्विंकल इस फ्री कुर्ती स्टाइल ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड रेड कलर की ड्रेस से लुक को पूरा किया है और ब्लशी मेकअप उनकी ब्यूटी में चार चांद लगा रहा है।
वाइट जंपसूट तो सदाबहार होते हैं और हर मौसम में बेहतरीन लगते हैं। वहीं वाइट कलर का गर्मियों में कोई जवाब नहीं है।
जैसा कि इसके नाम से ही क्लियर है, टी-शर्ट पैटर्न को लंबा आकार देकर बनाए गए इस ड्रेस को आप शॉपिंग, आउटिंग, वॉकिंग या फिर किसी भी कैजुअल मौके पर पहन सकती हैं।
गर्मियों के लिए अपनी वार्डरोब में कुछ मैक्सी ड्रेसेस भी जरूर शामिल करें। ये कैरी करने में तो काफी आरामदायक रहती हैं।
बेहतर और स्टाइलिश सिल्हूट के साथ आप ऐसी फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट ड्रेस पहनें। जो आपके फिगर को सबसे खूबसूरती से निखार देगी। ये ड्रेस ज्यादातर कॉटन और सिल्क के फैब्रिक में मिल जाएगी।