Hindi

डार्क सर्कल भगाओ दूर, घर में आजमाओ सस्ती 6 Home Remedies

Hindi

एलोवेरा जेल लगाएं

त्वचा को हाइड्रेट और सॉल्फ करने के लिए आंखों के चारों ओर ताजा एलोवेरा जेल लगाएं, जिससे काले घेरे कम हो जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

खीरे का इस्तेमाल

काले घेरों को हल्का करने के लिए कद्दूकस किया हुआ खीरा या डायरेक्ट खीरे का रस आंखों के आसपास लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

आलू का रस लगाएं

इसी तरह पिगमेंटेशन को कम करने और त्वचा को चमकदार बनाने के लिए आलू के टुकड़े या आलू का रस लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

बादाम का तेल

काले घेरों को मॉइस्चराइज और हल्का करने के लिए सोने से पहले आंखों के चारों ओर बादाम के तेल की धीरे से मालिश करें।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्रीन टी बैग

काले घेरे और सूजन को कम करने के लिए ठंडे टी बैग्स को कुछ मिनट के लिए अपनी आंखों पर रखें।

Image credits: Getty
Hindi

टमाटर का रस और नींबू

प्राकृतिक ब्लीचिंग गुणों के लिए टमाटर के रस को नींबू के रस के साथ मिलाएं और काले घेरों पर लगाएं। इससे जल्दी राहत मिलेगी।

Image credits: freepik

फूल की तरह दिखेंगी खिली-खिली, शादी में पहने ये 8 फ्लोरल प्रिंट लहंगे

ब्रेस्ट साइज हो small medium large खूब खिलेंगे ये 8 non padded blouse

Summer में शॉपिंग से लेकर ऑफिस तक के लिए,बेस्ट है 'अक्षरा' के 10 ड्रेस

Twinkle Khanna के वॉर्डरोब से चुराएं 7 Summer Friendly ड्रेस के आइडिया