Hindi

भारत छोड़ लंदन में नीता-मुकेश क्यों कर रहे हैं अनंत अंबानी की शादी?

Hindi

लंदन में अनंत-राधिका की शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई की बजाय लंदन में होने जा रही है। इसके लिए नीता अंबानी ने तैयारी भी शुरू कर दी है।जुलाई में मुकेश के छोटे लाडले शादी के बंधन में बंधेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

शानदार वेन्यू में होगी शादी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जुलाई में अनंत और राधिका की शादी लंदन के स्ट्रोक पार्क एस्टेट में आयोजित होने वाला है। 300 एकड़ में यह प्रॉपर्टी फैली हुई है।

Image credits: social media
Hindi

592 करोड़ में अंबानी ने खरीदी थी ये जगह

अप्रैल 2021 में मुकेश अंबानी ने लंदन में स्टोक्स पार्क की विरासत संपत्ति को खरीदा था। इससे पहले यह संपत्ति किंग ब्रदर्स चेस्टर, हर्टफोर्ड और विटनी का था।

Image credits: social media
Hindi

आलिशान घर के अलावा फाइव स्टार होटल भी है यहां

नीता अंबानी के 49 कमरों और सुइट्स के अलावा यहां पर एक फाइव स्टार भी है। इसके अलावा इसमें बड़ा सा घास का मैदान, पुल और एक झील भी है।

Image credits: social media
Hindi

अंबानी फैमिली दिखाएगी ताकत

दुनिया में सबसे अमीर शख्सियत में शुमार मुकेश अंबानी बेटे की शादी के बहाने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के औरा दिखाएंगे। वो भारत की विरासत की झलक वहां पर दिखाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

बिजनेस डील भी होगी

मुकेश अंबानी के कुशल बिजनेसमैन हैं। अपने बेटे की शादी में वो पूरी दुनिया के कई बड़े उद्योगपतियों को न्यौता भी देंगे।ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कई तरह के बिजनेस डील भी होंगे

Image credits: social media
Hindi

विदेशी मीडिया में छाएंगे अनंत अंबानी

लंदन में शादी करने का एक और फायदा होगा कि अनंत अंबानी और उनके बड़े भाई आकाश को ग्लोबल एक्सपोजर मिलेगा। नीता- मुकेश इसी बहाने अपने दोनों बेटों को बिजनेस की दुनिया में लॉन्च करेंगे। 

Image credits: instagram

डार्क सर्कल भगाओ दूर, घर में आजमाओ सस्ती 6 Home Remedies

फूल की तरह दिखेंगी खिली-खिली, शादी में पहने ये 8 फ्लोरल प्रिंट लहंगे

ब्रेस्ट साइज हो small medium large खूब खिलेंगे ये 8 non padded blouse

Summer में शॉपिंग से लेकर ऑफिस तक के लिए,बेस्ट है 'अक्षरा' के 10 ड्रेस