Hindi

Radhika Merchant की 9 हेयरस्टाइल, बर्थडे से ब्याह तक में लगेगी So Cool

Hindi

साइड पार्टेड प्लीट्स

मेसी नॉट हेयर स्टाइल बनाने के लिए सबसे पहले पार्टिंग का ध्यान रखें। सेंटर को छोड़कर आप ऐसी साइड पार्टिंग करके बालों को सुलझा लें और अच्छे से कंघी करके प्लीट्स बना लें। 

Image credits: Our own
Hindi

मैसी पोनीटेल हेयरस्टाइल

गर्मी के मौसम में पोनीटेल हेयर स्टाइल बालों को खूबसूरत लुक देने का अच्‍छा तरीका है। इसे 5 मिनट में बनाया जा सकता है। साथ ही मैसी लुक के साथ ये काफी स्टाइलिश लगती है। 

Image credits: Our own
Hindi

हाई मैसी बन हेयरस्टाइल

पार्टी में अगर एथनिक पहनकर जा रही हैं तो इसके लिए ये हाई मैसी बन हेयरस्टाइल परफेक्ट है। ये हेयर स्टाइल आपके हर आउटफिट के साथ अच्छी लगेगी और इसे बनाना भी काफी आसान है।

Image credits: Our own
Hindi

शॉर्ट कर्ल्स हेयरस्टाइल

अगर आपके बाल गर्दन तक हैं, तो आप इस सिंपल और क्यूट हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। ऐसे हेयर स्टाइल आज कल वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

स्लीक एथनिक बन हेयरस्टाइल

इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए अपने बालों को कंघी करें और सीरम लगा लें। अब सिंपली स्लीक एथनिक बन बनाकर इस हेयरस्टाइल को क्रिएट करें। स्टाइल के लिए हेयर एसेसरीज ऐड करें। 

Image credits: Our own
Hindi

ओपन हेयर विद हाफ पफ

अगर आप शादी सीजन में कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो ओपन हेयर विद हाफ पफ हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। हाफ बालों को पफ बनाएं और आधे को खुला रखते हुए लाइट कर्ल करके छोड़ दे। 

Image credits: Our own
Hindi

फ्लेक्स बन हेयरस्टाइल

अब आधे फ्रंट के बालों में लाइट कर्ल के साथ फ्लेक्स बनाकर और पीछे बन बनाते हुए इस हेयरस्टाइल को क्रिएट करें। ध्यान रखें कि आपको इसमें सेंटर बन बनाना है।

Image credits: Our own
Hindi

बीच वेवी हेयरस्टाइल

अगर हेयरस्टाइल बनाने का टाइम नहीं है तो आप इस तरह से बीच वेवी हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। अपने कुछ बालों को लेकर हेयर में मशीन की मदद से ऐसे वेव क्रिएट कर इसे खुला छोड़ दें। 

Image Credits: Our own