डायमंड जूलरी में चाहिए नए डिजाइन? Radhika के गहनों से लें 9 Ideas
Other Lifestyle Apr 24 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
डायमंड चेन नेकपीस
लड़कियां शादीशुदा हो या कुंवारी इस तरह की डायमंड चेन नेकपीस हर लड़की के ज्वेलरी कलेक्शन का हिस्सा जरूर बन सकती है।शादी के हर फंक्शन में ये बेहद खूबसूरत लगता है।
Image credits: Our own
Hindi
चोकर डायमंड नेकल्स
इस तरह के नेकलेस की खासियत यह है कि आप इसे न सिर्फ ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ नहीं बल्कि वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी केरी कर सकती हैं। चोकर हमेशा सिंपल और सोबर लुक के लिए परफेक्ट चॉइस है।
Image credits: Our own
Hindi
हार स्टाइल डायमंड सेट
इस तरह की ज्वेलरी पहनने के बाद आपको किसी और चीज के बारे में सोचने की जरूरत नहीं पड़ती। ये काफी हैवी और रॉयल लुक देते हैं। इसके साथ हमेशा हैवी स्टाइल मैचिंग झुमके बनवाएं।
Image credits: Our own
Hindi
मल्टी लेयर डायमंड सेट
सदियों से महिलाओं के बीच ऐसे मल्टी लेयर डायमंड सेट ट्रेंड में बने हुए हैं। शादी-पार्टी में पहनने के लिए महिलाएं इस तरह की ज्वेलरी को काफी पसंद करती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
लटकन स्टाइल डायमंड सेट
इसे आप अपने लहंगे से लेकर साड़ी तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आप इसके साथ मैचिंग नथ और मांग टीका भी ले सकती हैं। ये आपके लुक को बेशकीमती बना देंगे।
Image credits: Our own
Hindi
ग्रीन एंड कलर डायमंड सेट
आप डायमंड जूलरी में एक तरह के एमराल्ड और रूबी को मिक्स करके ऐसा सेट बनवा सकती हैं। ये मल्टी शेड में होने की वजह से मल्टी पर्पस बन जाएगा और इसे आप कभी भी पहन सकेंगी।
Image credits: Our own
Hindi
सिंगल अनकट डायमंड सेट
आप अगर सिंपल और सोबर स्टाइल के साथ डायमंड सेट चाहती हैं तो इस तरह का सिंगल अनकट डायमंड सेट चुन सकती हैं। ये इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक सभी आउटफिट पर कमाल लगेगा।
Image credits: Our own
Hindi
डुअल चेन डायमंड सेट
महंगा डायमंड सेट खरीदना चाहती हैं तो आप इस तरह का डुअल चेन डायमंड सेट बनवा सकती हैं। ऐसा सेट आपको मार्केट में आसानी से बना बनाया भी मिल जाएगा। इसके साथ चेन पैटर्न ईयररिंग्स चुनें।