Hindi

सचिन की लाडली सारा के 8 बोल्ड आउटफिट, न्यूड ड्रेस पर अटक जाएगी नजर

Hindi

रेड लहंगा में सारा

सारा तेंदुलकर लाल कलर के लहंगे में कयामत ढाह रही हैं। डीप नेक चोली के साथ उन्होंने पतला सा चोकर पहना है। रेड लिपस्टिक से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own
Hindi

नी-लेंथ ड्रेस

लाइट ग्रीन नी-लेंथ ड्रेस में सारा स्टाइलिश लुक दे रही हैं। सचिन की लाडली का यह ड्रेस समर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बॉडी हैंगिग ड्रेस

सारा की तरह अगर आपके पास भी परफेक्ट फिगर है तो फिर आप इस तरह के ड्रेस को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। डीप नेक डिजाइन के इस लॉन्ग ड्रेस को आप पार्टी में पहनक जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक लहंगा में सचिन की लाडली

सचिन तेंदुलकर की बिटिया पिंक कलर के लहंगे में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। स्ट्रैप चोली के साथ उन्होंने सीक्वेंस और जरी वर्क से सजे लहंगा को पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

न्यूड लॉन्ग ड्रेस

न्यूड कलर के लॉन्ग ड्रेस पर सीक्वेंस का हैवी काम किया गया है। सारा इस आउटफिट में गॉर्जियस लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड ड्रेस

गर्मी के मौसम के लिए सारा का यह फ्लोरल प्रिटेंड मल्टीकलर ड्रेस काफी सही रहेगा। डीप नेक वाले इस ड्रेस को आप पहनकर बेनूर मौसम में रंग भर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर कॉटन ड्रेस

बॉलीवुड में एंट्री लेने को तैयार सारा ऑफ शोल्डर कॉटन ड्रेस में क्यूट लुक दे रही हैं। छोटी सी ईयरिंग्स और मिनिमल मेकअप से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी

वाइल्ड नेकलाइन वाले स्ट्रैप ब्लाउज के साथ सारा ने ब्लैक साड़ी पहन रखी है। ब्वॉयफ्रेंड के साथ अगर डेट पर जाना है तो उनके इस लुक को आप चुरा सकती हैं।

Image credits: our own

Aarti Singh Sangeet: रश्मि से अंकिता के लुक को वेडिंग में करें COPY

डायमंड जूलरी में चाहिए नए डिजाइन? Radhika के गहनों से लें 9 Ideas

बिना ब्रा के पहनें Rani Chatterjee जैसे 7 ब्लाउज, बना देंगे टेलर भैया

Radhika Merchant की 9 हेयरस्टाइल, बर्थडे से ब्याह तक में लगेगी So Cool