Hindi

Aparna Das Wedding: देखें हल्दी, संगीत और शादी तक के वेडिंग अलबम

Hindi

शादी के बंधन में बंधे अपर्णा और दीपक

साउथ इंडिया के स्टार  अपर्णा दास और दीपक परम्बोल शादी के बंधन में बंध गए हैं। वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

हल्दी में कमाल लगी अपर्णा

अपर्णा अपने हल्दी सेरेमनी में बहुत ही खूबसूरत लगीं। उन्होंने रेड कलर की पफ स्लीव्स चोली पहनी थी। वहीं येलो लहंगा के साथ रेड दुपट्टा ले रखा था।

Image credits: Instagram
Hindi

बालों में गजरा और मांग टीका

अपर्णा ने अपने हल्दी वाले लहंगे के साथ गले में चोकर, बालों में गजरा और माथे पर टीका जोड़ा था। वो अप्सरा जैसी लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

जमकर थिरकी अपर्णा

अपने हल्दी सेरेमनी में फैमिली और दोस्तों के साथ वो जमकर नाची। वो अपनी शादी में काफी खुश नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

संगीत में पहना ब्लैक लहंगा

साउथ एक्ट्रेस अपर्णा ने अपनी संगीत में ब्लैक कलर का लहंगा पहना था। चोली को जहां टॉप जैसा डिजाइन किया गया था। वहीं लहंगे पर खूबसूरत काम किया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

मैचिंग ज्वेलरी

ग्लिटरी मेकअप के साथ अपर्णा ने ब्लैक से मिलता जुलता ज्वेलरी पहना था। वो अपने संगीत में हमसफर के साथ जमकर नाचती नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

दुल्हन लुक मनभावन

अपर्णा और दीपक की शादी साउथ इंडियन रीति रिवाज से हुई। व्हाइट 'कसावु मुंडुम नेरियाथुम' साड़ी पहनी थीं। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन जरी वर्क किया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

तुलसी माला के साथ हुई शादी

अपर्णा ने व्हाइट साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज , गोल्ड की ज्वेलरी और गजरा लगाया था। वहीं दीपक ने कसावु मुंडू और शर्ट पहना था। तुलसी माला पहनाकर दोनों ने शादी की।

Image credits: Instagram
Hindi

होने वाली दुल्हन ड्रेस करें कॉपी

अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं आप अपर्णा के हल्दी से लेकर संगीत तक के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

So Sexy कहते नहीं थकेंगे लोग, पहने तो ट्यूब ब्लाउज के 8 ट्रेंडी डिजाइन

सचिन की लाडली सारा के 8 बोल्ड आउटफिट, न्यूड ड्रेस पर अटक जाएगी नजर

Aarti Singh Sangeet: रश्मि से अंकिता के लुक को वेडिंग में करें COPY

डायमंड जूलरी में चाहिए नए डिजाइन? Radhika के गहनों से लें 9 Ideas