Hindi

हॉट समर से भी हॉट हैं Kashmira Shah की 8 बिकिनी, पूल में करें ट्राई

Hindi

कटवर्क स्विमसूट

यह देखने में स्टाइलिश और पहनने में काफी बोल्ड कटवर्क स्विमसूट है। इसे आप कई अलग-अलग कलर में पहन सकती हैं। ये पूल पार्टी के लिए बेस्ट स्विमसूट में से एक हो सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

वन शोल्डर डुअल कलर स्विमसूट

ब्लैक एंड वाइट कलर कॉम्बिनेशन वाला यह स्विमसूट वन शोल्डर डिजाइन में हैं। ऐसे में आप कई अलग-अलग डुअल कलर चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर मोनोकनी

स्विमसूट में आप मल्टी कलर मोनोकनी भी ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आपको बेहतर स्ट्रेचेबिलिटी और बॉडी फ्रीनेस मिलेगी। इसमें आपको कई अलग प्रिंट ऑप्शन मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट कॉम्बो बिकिनी

पूल पार्टी के लिए इस तरह के कंट्रास्ट कॉम्बो बिकिनी डिजाइन भी बेहतरीन लगेंगे। इसे आप 2 अलग-अलग बिकिनी की पेयरिंग को मिलाकर भी क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

नूडल्स स्ट्रैप बिकिनी

आपके कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए इस तरह की नूडल्स स्ट्रैप बिकिनी सबसे बेस्ट रहेगी। इसे आप किसी स्पेशल स्विमिंग पूल पार्टी में वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक स्टाइल स्विमसूट

अगर आप स्विम सूट में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो हॉल्टर नेक स्टाइल स्विमसूट भी आजमा सकती हैं। ये काफी बोल्ड लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्रिस क्रॉस रैपिड ड्राई स्विमसूट

क्रिस क्रॉस पैटर्न वाले स्विमसूट आपके लुक स्टनिंग बनाते हैं। इस तरह के सूट को आप रैपिड ड्राई फैब्रिक में चुनें, क्योंकि ये जल्दी सूख भी जाते हैं।

Image credits: instagram

Aparna Das Wedding: देखें हल्दी, संगीत और शादी तक के वेडिंग अलबम

So Sexy कहते नहीं थकेंगे लोग, पहने तो ट्यूब ब्लाउज के 8 ट्रेंडी डिजाइन

सचिन की लाडली सारा के 8 बोल्ड आउटफिट, न्यूड ड्रेस पर अटक जाएगी नजर

Aarti Singh Sangeet: रश्मि से अंकिता के लुक को वेडिंग में करें COPY