Hindi

हल्दी और संगीत में आरती सिंह पर भारी पर पड़ गया भाभी कश्मीरा का लुक

Hindi

संगीत में आरती ने पहना ग्रीन लहंगा

आरती सिंह 25 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। 23 की नाइट में आरती सिंह ने अपने संगीत में धूम मचाया। उन्होंने ग्रीन कलर का लहंगा पहना था।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

होने वाले दूल्हे राजा को किस करती दिखीं आरती

ग्रीन लहंगा और मिनिमल मेकअप में आरती बहुत ही सुंदर लग रही हैं। दीपक चौहान ब्लैक गोल्डन शेरवानी में स्मार्ट लग रहे हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

ब्लैक शिमरी साड़ी में कश्मीरा शाह

ब्लैक कलर के ग्लिटरी साड़ी में कश्मीरा बोल्ड लुक दे रही हैं। उन्होंने डीप नेक ब्लाउज पहन रखा था। फ्यूजन स्टाइल में उन्होंने साड़ी पहनी थी।हल्

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

हल्दी में आरती का पिंक लहंगा

हल्दी सेरेमनी में आरती ने पिंक चोली के साथ एंब्रॉयडरी लहंगा पहनी थीं। कर्ल हेयर और ईयरिंग्स में उन्होंने हल्दी लुक को पूरा किया था।

Image credits: instagram
Hindi

कश्मीरा ने साड़ी को दिया गजब ट्विस्ट

वहीं ननद की हल्दी में कश्मीरा ट्रेडिशनल लुक से अलग खुद को संवारा था। अदाकारा टाइगर प्रिटेंड फ्यूजन स्टाइल साड़ी पहनी नजर आईं। नेकलेस की जगह वो टाई बांधी दिखीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ननद को लगाया हल्दी

कश्मीरा ने अपनी ननद को हल्दी लगाया। उन्होंने कहा कि वो भाभी की हर रस्म आरती की शादी में निभा रही हैं। वो उसके लिए बहुत खुश हैं।

Image credits: instagram

बॉस लेडीज को देख आएंगे पसीने! नोरा फतेही के ये 8 ड्रेस है मस्त

हॉट समर से भी हॉट हैं Kashmira Shah की 8 बिकिनी, पूल में करें ट्राई

Aparna Das Wedding: देखें हल्दी, संगीत और शादी तक के वेडिंग अलबम

So Sexy कहते नहीं थकेंगे लोग, पहने तो ट्यूब ब्लाउज के 8 ट्रेंडी डिजाइन