Hindi

गर्मियों में सुपर कूल-कंफर्टेबल लगेंगे दीपिका सिंह के ये 8 सोबार सूट

Hindi

लाइट पिंक शरारा सूट

गर्मियों के मौसम में लाइट कलर बहुत ही आई प्लेजेंट होते हैं। ऐसे में आप दीपिका सिंह की तरह लाइट पिंक कलर का शरारा कुर्ता कैरी कर सकती हैं, जिसके ऊपर फाइन थ्रेड वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन कॉटन लॉन्ग सूट

आप अनारकली सूट पहनना पसंद करती है, तो दीपिका सिंह की तरह गोटा पट्टी वर्क किया हुआ ग्रीन कलर का लॉन्ग कुर्ता पहने और उसके साथ कंट्रास्ट में व्हाइट चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो और व्हाइट सूट करें ट्राई

दीपिका की तरह एकदम वाइब्रेंट लुक के लिए आप येलो कलर का स्ट्रेट कट कुर्ता पहन सकती हैं, जिसके ऊपर व्हाइट कलर की लेस लगी हुई है। इसके साथ व्हाइट प्लाजो पैंट और चुन्नी स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन ग्रीन सूट

नियॉन ग्रीन कलर का स्ट्रैप वाला कुर्ता, प्लाजो पैंट और कंट्रास्ट में ब्लू कलर की इंडिगो प्रिंट चुन्नी कैरी करके एकदम कंफर्टेबल और क्यूट लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

लेयर अनारकली सूट

येलो कलर में व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ लेयर वाला अनारकली कुर्ता भी आप समर में पहन सकती हैं। इसके साथ सिंपल बॉर्डर वाली चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

शोल्डर नॉट कुर्ता

गर्मियों में अगर आप एकदम खुला खुला सूट पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का शोल्डर पर स्ट्रैप नॉट वाला कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ मल्टी कलर चुन्नी कैरी करके एकदम पंजाबी लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग सूट

गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट कॉटन के सूट बहुत ही कंफर्टेबल होते है। जैसे दीपिका सिंह ने पर्पल कलर का लॉन्ग अनारकली कुर्ता पहना है और इसके साथ उन्होंने बहुत ही मिनिमल मेकअप किया।

Image credits: Instagram

हल्दी और संगीत में आरती सिंह पर भारी पर पड़ गया भाभी कश्मीरा का लुक

बॉस लेडीज को देख आएंगे पसीने! नोरा फतेही के ये 8 ड्रेस है मस्त

हॉट समर से भी हॉट हैं Kashmira Shah की 8 बिकिनी, पूल में करें ट्राई

Aparna Das Wedding: देखें हल्दी, संगीत और शादी तक के वेडिंग अलबम