Hindi

होने वाली दुल्हन के बनेंगे दीवाने, Aarti Singh से पहनें 9 एथनिक आउटफिट

Hindi

बंधेज राजस्थानी लहंगा

हल्दी और मेहंदी फंक्शन पर इस तरह के ट्रेडिशनल लहंगे खूब पसंद किए जाते हैं। आरती इस चुनरी पैटर्न वाले बंधेज राजस्थानी लहंगा में कमाल लग रही हैं। आप भी इसे कंट्रास्ट शेड में चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल हैवी एंब्रायडरी साड़ी

पार्टी वियर लुक के लिए इस तरह की साड़ियां महिलाओं की पहली चॉइस हैं। आप भी इस तरह की ट्रांसपैरेंट फैब्रिक में आने वाली फ्लोरल हैवी एंब्रायडरी साड़ी को ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

इंट्रिकेट एंब्रायडरी सूट

सेमी अनारकली स्टाइल में आप इस तरह के इंट्रिकेट एंब्रायडरी सूट देख सकती हैं। ये पहनने में ना सिर्फ काफी कंफर्टेबल होते हैं बल्कि ये बहुत ज्याका फेस्टिवल फ्रेंडली भी रहते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर साटन साड़ी

शाइनी फैब्रिक की तलाश है तो फिर साटन साड़ियों की तरह जरूर देखें। नाइट फंक्शन हो या फिर डे, हमेशा साटन की साड़ियां दूर से ही शाइन करती हैं। इसे आप कई मल्टी शेड ब्लाउड के साथ पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल लाल लहंगा

अगर आप दुल्हन बनने जी रही हैं तो साइड फंक्शन के लिए भी इस तरह का ट्रेडिशनल लाल लहंगा चुन सकती हैं। आजकल लाइट वेट में इनकी कई वैराइटी मार्केट में आसानी से मिल जाती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी लखनवी सूट

सादा सिंपल सूट की चाहत है और रॉयलिटी भी चाहिए तो फिर ट्रेडिशनल चिकनकारी लखनवी सूट आपको आजमाना चाहिए। ये आपको कई वाइब्रेंट कलर शेड के साथ काफी सस्ते दामों में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड सिफॉन साड़ी

सिंगल कलर पहनकर बोर हो चुकी हैं तो ऐसे प्रिंटेड स्टाइल में सिफॉन साड़ी खरीद सकती हैं। ये शादी के बाद पहनने के लिए बेहतरीन ऑप्शन में से एक हैं और काफी ईजी टू वियर होती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वाइट सूट विद लहरिया दुपट्टा

जयपुरी स्टाइल की दीवानी हैं तो आपके पास ऐसे लहरिया पैटर्न वाले सूट या साड़ियां जरूर होनी चाहिए। आप आरती की तरह सिंपल बेसिक वाइट सूट लेकर कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

अंगरखा स्टाइल अनारकली सूट

एलिगेंट लुक के साथ ग्रेस भी चाहिए तो ऐसे स्टाइलिश अंगरखा स्टाइल सूट को अनारकली पैटर्न में पहनकर ट्राई करें। ये आपकी हाइट को भी लंबा दिखाने में मदद करेंगे। 

Image credits: instagram

Vahbiz Dorabjee ने घटाया 10 kg वेट, फिगर फ्लॉन्ट कर इतराई

गर्मियों में सुपर कूल-कंफर्टेबल लगेंगे दीपिका सिंह के ये 8 सोबार सूट

हल्दी और संगीत में आरती सिंह पर भारी पर पड़ गया भाभी कश्मीरा का लुक

बॉस लेडीज को देख आएंगे पसीने! नोरा फतेही के ये 8 ड्रेस है मस्त