अगर आपके पास लाल रंग की कोई नेट की साड़ी है और इसके साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो रेड कलर में सिल्क मैटेरियल का स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें डीप यू कट दिया है।
व्हाइट सिंपल साड़ी पर आप एकदम ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो इसके ऊपर व्हाइट कलर का स्लीवलेस बैकलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें शोल्डर पर एक लंबी सी डोरी लगाकर इसमें ढेर सारी लटकन लगाएं।
आलिया की तरह येलो साड़ी पर आप येलो कलर में प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं और फ्रंट में इसे डायमंड डीप कट दें। इसके साथ चोकर सेट पहन कर अपने लुक को पूरा करें।
किसी प्लेन शिफॉन साड़ी के ऊपर आप वेलवेट फैब्रिक में स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं और इसे बैक और फ्रंट में एकदम डीप नेक दें और ब्रेस्ट पैड्स लगवाएं।
व्हाइट कलर की साड़ी के ऊपर ब्लैक कलर की लेस लगवाएं। उसके साथ ब्लैक कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहने, जिसमें पतली सी व्हाइट कलर की लेस लगाकर इसे इनवर्टेड स्टाइल दिया है।
आलिया की तरह स्वीट एंड सेक्सी लुक अपनाने के लिए आप डीप कट में पतली सी स्ट्रैप वाला स्लीवलेस प्रिंटेड ब्लाउज भी पहन सकती हैं। ये किसी प्लेन जॉर्जेट या शिफॉन की साड़ी पर खूब जचेगा।
गर्मियों के मौसम में अगर आप एकदम कंफर्टेबल लुक चाहती हैं, तो शेडेड साड़ी के ऊपर ब्लू कलर में वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती है। इसे प्रिंसेस कट में स्टिच करवाएं।