Hindi

Aarti Singh की भाभी के 7 मॉडर्न ब्लाउज, देंगे 100 टका डिजाइनर लुक

Hindi

फ्रंट डीप वी नेक ब्लाउज

आप नई साड़ी या लहंगा पर फ्रंट डीप वी शेप ब्लाउज ट्राई करें। इसकी स्लीव्स आप अपनी पसंद से बनावाएं। किसी भी हैवी साड़ी के साथ इस तरह के डिजाइन खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बोट नेक लाइन फ्रिल स्लीव ब्लाउज

हैवी क्‍लासी साड़ी से लेकर हैंडलूम या कॉटन तक के लिए बोट नेक लाइन फ्रिल स्लीव ब्लाउज डिजाइन को सिलवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आप हर तरह के पैटर्न वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लंजिंग नॉड नेकलाइन ब्लाउज

यह ब्लाउज प्लंजिंग नेकलाइ शेप में बनवाएं और साथ ही ये थोड़ा रिवीलिंग होने वाला है लेकिन बेहद स्टाइलिश लगेगा। इसे गर्ल्स अपनी फ्रेशर या फेयरवल पार्टी पर कैरी कर सकती हैंं।

Image credits: instagram
Hindi

कट काउट लटकन ब्‍लाउज पैटर्न

कट काउट पैटर्न वाले ब्‍लाउज बहुत ही स्‍टाइलिश दिखते हैं। इसे आप हर फंक्‍शन में कैरी कर सकती हैं और अपनी पसंद की किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इसमें खूब सारे लटकन भी लगवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैपी नेक लाइन ब्लाउज

अगर आप अपनी हैंडलूम या कॉटन की साड़ियों को कूल लुक देना चाहती हैं तो इस डिजाइन के ब्‍लाउज को जरूर कैरी करें। ऐसे ब्‍लाउज हर शेप की महिलाओं को कॉमप्लिमेंट देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कॉर्सेट ब्लाउज डिजाइन

अगर सिंपल और एलिगेंट लुक कैरी करना चाहती हैं तो ब्लैक कलर में आप ऐसा कुछ कॉर्सेट डिजाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज से आपपास से सभी लोगों का नजर हटाना मुश्किल हो जाएगा।

Image Credits: instagram