Hindi

10 Photos: इंडियन वियर में बला की खूबसूरत लगती हैं कृति सेनन

Hindi

कृति सेनन की लेटेस्ट तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपने हर लुक में कमाल लगती हैं। खासकर जब वो साड़ी पहनती है, तो उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई नेक ब्लाउज विथ साड़ी

कृति सेनन के इस लुक को आप रीक्रिएट कर सकते हैं, जिसमें वह बंद गले का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहने नजर आ रही है और एक पतली सी बॉर्डर वाली प्रिंटेड साड़ी कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

कृति सेनन का इंडो वेस्टर्न लुक

अगर आपके पास कोई पुरानी बनारसी साड़ी है, तो उससे आप इस तरीके की इंडो वेस्टर्न ड्रेस बनवा सकती हैं। ये आपको बहुत ही स्टनिंग लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट कलर के लहंगे में कृति दिखीं अप्सरा

कृति सेनन इस व्हाइट और ब्लू कलर के फ्लोर लेंथ लहंगे में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने बैकलेस स्टेप ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

लैवेंडर साड़ी में कृति सेनन का लुक

सटल कलर्स में इन दिनों लैवेंडर कलर बहुत चलन में है। ऐसे में आप कृति सेनन के इस लुक की तरह नेट की लैवेंडर साड़ी किसी हैवी ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी साड़ी में कृति सेनन का लुक

ब्लैक कलर की शिमर साड़ी के साथ कृति सेनन ने गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज पहना है, जिसमें वह बहुत स्टनिंग लग रही हैं। आप भी किसी कॉकटेल पार्टी में ऐसा लुक ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा देगा खूबसूरत लुक

इन दिनों फ्लोरल प्रिंट का चलन भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में किसी संगीत या मेहंदी फंक्शन में आप पिंक बेस में फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कृति सेनन का रॉयल लुक

कृति सेनन के इस लुक को आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वह व्हाइट और ब्लू नेट की साड़ी पहनी है इसके साथ स्टेप वाला ब्लाउज और सिर्फ इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कृति सेनन का ब्राइडल लुक

अगर आप अपनी शादी के लिए कुछ इंटरेस्टिंग लुक की तलाश कर रही हैं, तो इस तरीके का लहंगा आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हैवी कलीरे पहने और मेसी बन बनाकर सिर पर एक लंबी सी चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram

Diet Plan: 102KG के 'Adipurush' ने 15 अंडे खाकर घटाया वजन!

हर लुक्स में बिजली गिराती हैं करिश्मा तन्ना, Scoop फेम की देखें PHOTOS

यहां फेशियल के लिए होता है पीरियड ब्लड का यूज

एक कथा के लिए जया किशोरी लेती हैं इतनी फीस, जानें उनका नेटवर्थ