प्रभास की फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो गई है इसमें वो भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। इस रोल के लिए प्रभास ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन कर सभी को हैरान कर दिया है।
वर्कआउट से लेकर सख्त डाइट प्लान तक, अभिनेता ने पूरी लाइफस्टाइल पर काम किया है। बाहुबली के लिए वजन बढ़ाने के बाद वो 102KG के हो गए थे, लेकिन अब उन्होंने फिर से लीन बॉडी पाई है।
Image credits: prabhas instagram
Hindi
10KG मसल्स लॉस
प्रभास ने अपना वजन फिर से 82KG करने के लिए 10KG मसल्स लॉस किया है। इसके लिए उन्होंने हाई रिच प्रोटीन डाइट के साथ सही मात्रा में कार्ब का इनटेक किया है।
Image credits: prabhas instagram
Hindi
ब्रेकफास्ट
अभिनेता प्रभास का ब्रेकफास्ट बहुत की हेल्दी रहा है। वो सुबह-सुबह 12-15 ऐग वाइट का ऑमलेट, जूस, ड्राई फ्रूट्स और ब्रेड खाते थे।
Image credits: prabhas instagram
Hindi
रोजाना 7 मील
अभिनेता ने सही बॉडी पाने के लिए ट्रेनर के मुताबिक दिनभर में 7 मील लिए। इसमें ज्यादातर प्रोटीन रहता था और कार्ब के लिए उन्होंने चवाल खाए।
Image credits: prabhas instagram
Hindi
लंच टाइम
प्रभास लंच में फाइबर वाली हरी सब्जियां, चिकन और ब्राउन राइज का सेवन करते थे।
Image credits: prabhas instagram
Hindi
डिनर
आदिपुरुष के एक्टर प्रभाष डिनर में सिर्फ फिश या चिकन खाते थे। वो रात में किसी तरह के कार्ब्स नहीं लेते थे।
Image credits: prabhas instagram
Hindi
स्नैक्स
बात अगर तीन टाइम से मील के अलावा लिए जाने वाले स्नैक्स की करें तो इसमें प्रभास सिर्फ ऐग वाइट और मेवे खाते थे।
Image credits: prabhas instagram
Hindi
पर्याप्त पानी
बॉडी को हाईड्रेट रखने के लिए बॉलीवुड अभिनेता प्रभास पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं। वो इसका टाइम टू टाइम मेजरमेंट भी लेते थे।