एक कथा के लिए जया किशोरी लेती हैं इतनी फीस, जानें उनका नेटवर्थ
Hindi

एक कथा के लिए जया किशोरी लेती हैं इतनी फीस, जानें उनका नेटवर्थ

जया किशोरी को सुनने के लिए लाखों खर्च करते हैं लोग
Hindi

जया किशोरी को सुनने के लिए लाखों खर्च करते हैं लोग

जया किशोरी की कथा और भजन को सुनने के लिए लोग पैसे पानी की तरह बहाते हैं। उनके भजन और कथा सुनकर लोगों को सुकून और शांति मिलती है।

Image credits: Jaya kishori instagram
जया किशोरी एक कथा के लिए लेती हैं इतनी फीस
Hindi

जया किशोरी एक कथा के लिए लेती हैं इतनी फीस

द यूथ ने बताया है कि जया किशोरी एक खबर के लिए 9.5 लाख रुपए चार्ज करती हैं। सोचिए इतनी बड़ी रकम लोग उनके मोटिवेशनल स्पीच सुनने के लिए देते हैं।

Image credits: Instagram
कैसे लेती हैं जया किशोरी फीस
Hindi

कैसे लेती हैं जया किशोरी फीस

जया किशोरी बुकिंग के वक्त 4.25 लाख रुपए लेती हैं। कथा प्रवचन के बाद बाकि फीस लेती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जया किशोरी गरीबों से नहीं लेती फीस

जया किशोरी को जब कोई गरीब भजन और कथा प्रवचन के लिए बुलाता है तो वो बिना फीस लिए भी वहां चली जाती हैं।

Image credits: Jaya kishori instagram
Hindi

समाजसेवा में लगती हैं रकम

नारायण सेवा संस्थान को जया किशोरी अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा दान कर देती हैं। ये दिव्यांगों के लिए संस्था काम करती है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेटी और पर्यावरण के लिए करती हैं काम

जया किशोरी बेटी पढ़ाओ और पेड़ लगाओं पर विश्वास करती हैं। वो अपनी कमाई का एक हिस्सा इसमें भी लगाती हैं।

Image credits: Jaya kishori instagram
Hindi

जया किशोरी की नेट वर्थ

जया किशोरी कथावाचन के अलावा यूट्यूब ,एल्बम और मोटिवेशनल स्पीच से भी कमाती हैं। उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ के करीब बताई जाती है।

Image credits: Jaya kishori instagram
Hindi

9 साल की उम्र से भक्ति में लीन जया किशोरी

9 साल की उम्र में जया किशोरी को संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, रामाष्टकम जैसे स्रोत याद हो गए थे। बचपन से ही वो श्रीकृष्ण की भक्त रही हैं।

Image credits: Instagram

40 साल की मॉम हॉटफोबिया की शिकार,सेक्सी ड्रेस में मचा देती हैं हंगामा

हेमा मालिनी का Beauty Secret है बेसन

Nighty पहनने पर लगी रोक, आया बड़ा फैसला

शराब की कुछ बूंदे जमीन पर क्यों फेंकते हैं पीने वाले?