Hindi

10 PHOTOS: मेहंदी-संगीत और शादी सेरेमनी में ईरा खान के लुक्स हैं कमाल

Hindi

ईरा खान बनी दुल्हन

10 जनवरी 2024 को ईरा खान पारंपरिक तरीके से उदयपुर में ड्रीम वेडिंग की। नुपुर शिखरे के साथ वो व्हाइट गाउन में दुल्हन बनी नजर आईं।

Image credits: Social Media
Hindi

सिंपल रखा ईरा ने अपना लुक

ईरा खान ने शादी में व्हाइट गाउन के साथ सिंपल मेकअप कराया था। बालों में व्हाइट गजरा लगाया था। वहीं, दूल्हे मियां नुपुर ब्राउन कलर के कोर्ट पैंट में नजर आएं।

Image credits: Social Media
Hindi

संगीत में झूमे आमिर

वहीं, आमिर खान अपनी बेटी की संगीत में झूमते नजर आए। उन्होंने बॉलीवुड के गानों पर परफॉर्मेंस दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्लू लहंगा में ईरा

संगीत सेरेमनी में ईरा खान ने ब्लू लहंगा पहन रखा था। इसके साथ ही उन्होंने मैरुन कलर का शॉल ले रखा था। मेकअप और हेयर लुक उनका काफी प्यारा था।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शर्ट-पैंट में नुपुर

 वहीं, नुपुर शिखरे अपने संगीत सेरेमनी में ब्लैक शर्ट-पैंट के साथ गोल्डन ब्लेजर को जोड़ा था। वो काफी हैंडसम लग रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

मेहंदी में ईरा का लुक

मेहंदी सेरेमनी में ईरा खान व्हाइट कलर के खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं। स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ड्रेस में वो काफी प्यारी लग रही थी। 

Image credits: Instagram
Hindi

मम्मी पर लुटाया प्यार

ईरा खान मेहंदी सेरेमनी के दौरान अपनी मम्मी रीना दत्ता को किस करती नजर आईं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पापा आमिर ने लगाया मेहंदी

आमिर खान ने बेटी की मेहंदी में खुद की हथेलियों पर भी मेहंदी रचाया। लाइट ब्लू कोर्ट पैंट वो काफी हैंडसम लग रहे थे।

Image credits: Instagram
Hindi

नुपुर ने किया डांस

नुपुर शिखरे अपने संगीत सेरेमनी में जमकर डांस करते नजर आएं। बॉलीवुड गानों पर वो जमकर थिरके। 

Image credits: Instagram

8 ब्लाउज बढ़ा देंगे साड़ी की कीमत, पतिदेव भी बहक जाएंगे देखकर!

नानी-दादी के लिए 10 क्लासी साड़ियां, पहनकर निकलीं तो मिलेगी Queen Vibe

तिल के छोटे दानों का बड़ा कमाल, ठंड में खाएं...बीमारियां दूर भगाएं

लोहड़ी पर पहनें फातिमा सना शेख सी 10 सूट-साड़ी